Bajaj Auto की बिक्री घटी, TVS ने मारा 'छक्का'; जानें आंकड़े
Advertisement

Bajaj Auto की बिक्री घटी, TVS ने मारा 'छक्का'; जानें आंकड़े

Two Wheeler Sales: सितंबर के दौरान टीवीएस मोटर की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 4,02,553 यूनिट पर पहुंच गई.

Bajaj Auto & TVS Sales In September 2023

Two Wheeler Sales In September 2023: बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 1 प्रतिशत घटकर 3,92,558 यूनिट पर आ गई जबकि कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 यूनिट्स की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 यूनिट रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,48,355 यूनिट था. इसके घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 यूनिट थी.

सितंबर 2023 में इसके दोपहिया वाहनों के निर्यात में भी गिरावट आई. कंपनी ने 1,25,202 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया जबकि पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 1,25,443 यूनिट था. हालांकि, कंपनी ने बताया कि उसके कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 64,846 यूनिट रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 यूनिट थी.

टीवीएस ने मारा 'छक्का' 

सितंबर के दौरान टीवीएस मोटर की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 4,02,553 यूनिट पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने सितंबर 2022 में डीलरों को 3,79,011 यूनिट भेजी थी. कंपनी ने कहा कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7 प्रतिशत बढ़कर 3,86,955 यूनिट पर पहुंच गई, जो सितंबर 2022 में 3,61,729 यूनिट थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 2,83,878 यूनिट से 3,00,493 यूनिट हो गई.

निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसने 1,00,294 वाहनों का निर्यात किया जबकि एक साल पहले समान महीने में निर्यात का आंकड़ा 86,462 यूनिट रहा था. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात बढ़कर 86,462 यूनिट हो गया, जो सितंबर 2022 में 77,851 यूनिट था. हालांकि, सितंबर में कंपनी की तिपहिया बिक्री घटकर 15,598 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,282 यूनिट थी.

Trending news