Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो का आज दूसरा दिन, दिखेगा Bajaj और Vinfast जैसे ब्रांड्स का जलवा!
Advertisement
trendingNow12606123

Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो का आज दूसरा दिन, दिखेगा Bajaj और Vinfast जैसे ब्रांड्स का जलवा!

Bharat Mobility Global Auto Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत कल यानी 17 जनवरी को हुई. आज इस एक्सपो का दूसरा दिन है. ऐसे में आज कई नई कंपनियां अपनी गाड़ियों को लोगों के सामने पेश करेंगी. इस लिस्ट में Bajaj और Vinfast जैसे ब्रांड्स का नाम सबसे ऊपर है. आईए जानते हैं विस्तार से

Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो का आज दूसरा दिन, दिखेगा Bajaj और Vinfast जैसे ब्रांड्स का जलवा!

2nd Day of Bharat Mobility Global Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन की शुरुआत वियतनामी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी विनफास्ट (Vinfast) करेगी. इस एक्सपो से विनफास्ट भारत में अपनी एंट्री मारने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार विनफास्ट एक साथ अपनी सात गाड़ियों को इस एक्सपो में रिवील कर सकती है. इसमें विनफास्ट VF7 और VF9 शामिल है. 

भारत में दिखेगा विनफास्ट का जलवा
विनफास्ट VF7 और VF9 पहले से भारत के बाहर ग्लोबल मार्केट में बिक रही है. विनफास्ट की ये गाड़ियां अपने बेहतरीन फीचर्स औक पावरफुल बैटरी की वजह से टेस्ला को जबरदस्त टक्कर देने में कामयाब हो रही है. विनफास्ट के अलावा आज बजाज भी अपने इलेक्ट्रिक चेतक के सभी मॉडल्स को पेश कर सकती है. 

पहला दिन कैसा रहा एक्सपो का 
ऑटो एक्सपो 2025 का पहला दिन काफी जबरदस्त रहा. इस दौरान Maruti ने अपनी E-Vitara को भी लोगों के सामने शोकेस किया. वहीं Hyundai ने भी अपनी मोस्ट अवेटेड Creta EV को लॉन्च कर दिया है. इन सभी के अलावा हुंडई ने अपनी लग्जरी MPV स्टारिया को इनविल किया, जिसे देख सभी हैरान रह गए. MPV स्टारिया 11 लोगों के लिए सबसे बेस्ट व्हीकल्स साबित हो रहा है. कार के अलावा बाइक्स में हीरो ने अपनी बाइक को लांच किया तो होंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक एक्टिवा और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.  

तारीख और रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि ये भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17-22 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट के पहले दो दिनों को मीडियाकर्मियों,  डीलर्स और स्पेशल गेस्ट के लिए बुक किया गया है, वहीं 19 जनवरी से 22 जनवरी के लिए इसे आम लोगों के लिए ओपन किया जाएगा. इसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है, लेकिन इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप www.bharat-mobility.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Trending news