Guru Margi 2022: नवंबर में इन राशि वालों का होगा भाग्‍योदय! मार्गी गुरु देंगे प्रमोशन, तेजी से बढ़ेगी इनकम
Advertisement
trendingNow11413780

Guru Margi 2022: नवंबर में इन राशि वालों का होगा भाग्‍योदय! मार्गी गुरु देंगे प्रमोशन, तेजी से बढ़ेगी इनकम

Guru Margi November 2022: देवगुरु बृहस्‍पति को ज्‍योतिष में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. गुरु इस समय अपनी ही राशि मीन में वक्री हैं और नवंबर में मार्गी होने जा रहे हैं. जिसका शुभ असर 4 राशि वालों पर होगा. 

फाइल फोटो

Guru Margi in Meen 2022: ज्‍योतिष शास्‍त्र में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, धन और संतान का कारक ग्रह माना जाता है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में हों उन्‍हें जीवन में खूब सफलताएं मिलती हैं. वैवाहिक जीवन अच्‍छा रहता है. बीती 29 जुलाई 2022 से गुरु स्‍वराशि मीन में वक्री हैं, जिसका अशुभ असर कई राशियों पर हो रहा है. लेकिन आने वाले 24 नवंबर 2022 से गुरु मार्गी होने जा रहे हैं. गुरु की अपनी ही राशि में सीधी चाल कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगी. आइए जानते हैं मार्गी गुरु किन राशियों के लिए शुभ रहेंगे. 

मार्गी गुरु देंगे इन राशि वालों को तरक्‍की 

वृषभ: वृषभ राशि वालों के लिए गुरु की सीधी चाल बहुत शुभ फल देगी. वे वर्कप्‍लेस पर शानदार प्रदर्शन करेंगे. उनकी खूब तारीफ होगी. प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी होने के प्रबल योग हैं. कारोबारियों को भी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नया काम शुरू कर सकते हैं. विवाह के योग बनेंगे. 

कर्क: कर्क राशि वालों को गुरु धन लाभ कराएंगे. इनकम बढ़ेगी. साथ ही आय के नए रास्‍ते बनेंगे. निवेश से लाभ होगा. कारोबार में मुनाफा बढ़ेगा. जो लोग कारोबार का विस्‍तार करना चाहते हैं या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए 24 नवंबर के बाद का समय अच्‍छा है. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. 

कन्या: कन्या राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति नौकरी में प्रमोशन दिलाएंगे. बिजनेस में लाभ होगा. आर्थिक लाभ होगा. पुराने मामले निपटेंगे. पैसों की तंगी से निजात मिलेगी. निवेश करें. सेहत भी बेहतर होगी. 

वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्गी गुरु धन लाभ कराएंगे. आय बढ़ेगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. करियर में लाभ होगा. पदोन्‍नति मिलने के योग हैं. सैलरी में इंक्रीमेंट मिल सकता है. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. मान-सम्‍मान मिलेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news