Guru Ast 2023: देवगुरु बृहस्पति पश्चिम दिशा में हो गए अस्त, एक महीने तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य; जानें किस दिन से होंगे शुरू
topStories1hindi1633355

Guru Ast 2023: देवगुरु बृहस्पति पश्चिम दिशा में हो गए अस्त, एक महीने तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य; जानें किस दिन से होंगे शुरू

Guru Ast Effect: देवताओं के गुरू कहे जाने वाले बृहस्पति पश्चिम दिशा में अस्त हो गए हैं. इसके साथ ही अगले एक महीने तक अब कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. आइए जानते हैं कि दोबारा से मांगलिक कार्यों की शुरुआत कब होगी. 

 

Guru Ast 2023: देवगुरु बृहस्पति पश्चिम दिशा में हो गए अस्त, एक महीने तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य; जानें किस दिन से होंगे शुरू

What Things Do Not Do In Guru Ast: रामनवमी गुजरने के साथ ही गुरुवार रात से ग्रहों की चाल भी बदल गई है. चैत्र शुक्ल नवमी पर गुरु का तारा पश्चिम दिशा में अस्त हो गया है, जिसके चलते अगले एक महीने यानी 28 अप्रैल तक सभी मांगलिक और शुभ कार्यों पर विराम लग गया है. इस दौरान शादी-विवाह जैसे मंगलकारज भी नहीं हो सकेंगे. हालांकि इसी दौरान वैशाख शुक्ल में 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पड़ेगी, जिस दिन शुभ मुहूर्त बनेगा, जिस दिन मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news