Shani Nakshatra: शनि ग्रह में इस वक्त सूर्य, बुध और शुक्र तीन ग्रह विराजमान हैं. इनके मिलन से कई शुभ योग बन रहे हैं. वैसे तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशि वालों को जबरदस्त फायदा मिलेगा.
Trending Photos
Conjunction of Four Planets: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर और नक्षत्रों का काफी महत्व बताया गया है. इसके हिसाब से कुल 27 नक्षत्र हैं. इनका सभी 12 राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. अनुराधा नक्षत्र को शनिदेव का माना गया है. इस बार उनके इस नक्षत्र में तीन ग्रहों का मिलन हुआ है, यानी कि इस समय सूर्य, बुध और शुक्र तीनों ग्रह शनि के अनुराधा नक्षत्र में विराजमान हैं. इनके मिलन से कई शुभ योग बने हैं. इसका प्रभाव वैसे से सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए ये योग किस्मत का दरवाजा खोलने वाले हैं.
मकर
अनुराधा नक्षत्र में बुध, सूर्य और शुक्र की युति से मकर राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा. तीन ग्रहों का मिलन मकर राशि वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. इस दौरान इनका सोई हुई किस्मत साथ देने लगेगी. नौकरीपेशा और कारोबारियों को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा. काफी समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. आमदनी अधिक और खर्चें कम होंगे.
कर्क
तीनों ग्रहों का मिलन कर्क राशि के जातकों को भी फायदा पहुंचाएगा. पिछले कई दिनों से जो कार्य बनते-बनते बिगड़ रहे थे, अब वह बनने शुरू हो जाएंगे. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. जमीन में किए गए निवेश का फायदा मिलेगा.
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को अनुराधा नक्षत्र में तीन ग्रहों के मिलन से खास फायदा मिलेगा. यह युति इस राशि के लोगों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे. कुंभ राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा, जिससे हर कार्य पूरे होंगे.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)