Donald Trump Rally Shooting: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम इस हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते. आप जानते हैं, इस देश में राजनीतिक तापमान बहुत गर्म हो गया है. इसे शांत करने का समय आ गया है.'
Trending Photos
US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और हम हिंसा को समान्य नहीं होने दे सकते. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक चुनाव रैली में गोली लगने और इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत पर दुख प्रकट करते हुए यह बात कही.
राष्ट्रपति ने कहा,'...आज रात, मैं वह बोलना चाहता हूं जो हम जानते हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मार दी गई, और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई, जबकि वह अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने की अपनी स्वतंत्रता का प्रयोग कर रहा था. हम अमेरिका में इस रास्ते पर नहीं चल सकते, हमें नहीं चलना चाहिए.'
‘अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए जगह नहीं’
बाइडेन ने कहा, 'चाहे वह दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्यों को निशाना बनाकर गोली मारने का मामला हो, या 6 जनवरी को कैपिटल पर हिंसक भीड़ का हमला, या सदन की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर क्रूर हमला, या चुनाव अधिकारियों को सूचना और धमकी, या मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश, या डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास. अमेरिका में इस तरह की हिंसा, किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.'
'राजनीतिक तापमान बहुत गर्म हो गया है'
यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, 'बस. कोई अपवाद नहीं. हम इस हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते. आप जानते हैं, इस देश में राजनीतिक तापमान बहुत गर्म हो गया है. इसे शांत करने का समय आ गया है. हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम ऐसा करें. हां, हमने गहरी असहमतियां महसूस की हैं. इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है. मैंने कई बार कहा है कि इस चुनाव में हम जो चुनाव करेंगे, वह आने वाले दशकों में अमेरिका और दुनिया के भविष्य को आकार देगा...'
बता दें 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान 20 वर्षीय एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं. एक गोली उनके दाहिने कान में लगी. इस गोलीबारी में रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई. जबकि हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया.
अधिकारियों का कहना है कि अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश करते हुए मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 50 वर्षीय वॉलंटियर फायर चीफ कोरी कॉम्पेरेटोरे ने गोली चलने पर अपने परिवार के सदस्यों पर छलांग लगा दी. पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने रविवार को एक कहा, 'कोरी एक नायक की तरह मरा.'
Photo courtesy- Reuters