trendingNowFive1988161

Aaj ka rashifal News

alt
Rashifal Today: मेष राशि के जातकों के कारोबारियों को अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. वृषभ राशि आपको पैसों से जुड़ी समस्या आ सकती है.मिथुन राशि व्यापार में अच्छा खासा मुनाफा होगा. कर्क राशि के जातकों के घर में खुशी का माहौल मिलेगा. सिंह राशि पेट की तकलीफ आपको परेशान कर सकती है. कन्या राशि आपके दोस्त आपका परिचय किसी खास से कराने वाले हैं. तुला राशि के जातकों का दिन नए काम के लिए बेहतरीन रहेगा. वृश्चिक राशि आज आमदनी के ने स्त्रोत प्राप्त हो रहे हैं. धनु राशि पैसों की बचत करें. मकर राशि घर परिवार के बारे में सोचेंगे. कुंभ राशि जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते बनेंगें. मीन राशि आज के दिन धन लाभ होने के पूरे संयोग है.
Dec 1,2023, 8:46 AM IST
alt
Rashifal Today, 27 November: मेष राशि के जातकों का आज के दिन मन में नकरात्मक विचारों को न रखें. वृषभ राशि का दिन बड़ा खुशनुमा रहने वाला है. मिथुन राशि आज के दिन किसी काम में ढ़ील न दें. कर्क राशि के जातकों का दिन निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है. सिंह राशि आज का दिन आय में वृद्धि लाने वाला रहेगा. कन्या राशि के जातकों का दिन करीबियों का सहयोग मिलेगा. तुला राशि के जातको के व्यापार में अच्छा लाभ होगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज पुराना रोग फिर से उभर सकता है. धनु राशि धन और संबंधों में वृद्धि आएगी. मकर राशि आज के व्यापार से जुड़े मामलों में सावधान रहें. कुंभ राशि आज का दिन कुछ नए कार्यों की शुरूआत करने के लिए उत्तम रहेगा. मीन राशि आज के दिन भावुकता से कोई निर्णय न लें. देखिए आज का राशिफल-
Nov 27,2023, 8:54 AM IST
alt
Nov 26,2023, 10:09 AM IST
alt
Nov 26,2023, 8:56 AM IST
alt
Rashifal Today, 24 November : मेष राशि के जातकों को सरकारी अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा काम करने के कारण तनाव में रहेंगे. वृषभ राशियों के लिए दिन उत्तम रहेगा. मिथुन राशि पैसों का निवेश करेंगे भविष्य में फायदा होगा. कर्क राशि आज का दिन अच्छा रहेगा. सिंह राशि किसी बात को लेकर डांट सुननी पड़ सकती है. कन्या राशि के जातकों का दिन व्यापार की दृष्टि से अच्छा रहेगा. तुला राशि के जातकों की जीवनसाथी के साथ अनबन खत्म हो सकती है. वृश्चिक राशि अपने साथी के संबंध मधुर रहेगा. धनु राशि आज के दिन भारी सामान न उठाएं. मकर राशि घर के किसी सदस्य से मतभेद हो सकता है. कुंभ राशि जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करें. मीन राशि मानसिक रुप से किसी बात की चिंता रहेगा. देखिए आज का राशिफल-
Nov 24,2023, 8:56 AM IST
Read More

Trending news