India-Canada Tension: ट्रूडो के भारत को लेकर बदले सुर, कहा- कनाडा बेहतर रिश्ते बनाने के लिए गंभीर
Advertisement
trendingNow11892482

India-Canada Tension: ट्रूडो के भारत को लेकर बदले सुर, कहा- कनाडा बेहतर रिश्ते बनाने के लिए गंभीर

 India-Canada Relations: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूड ने कहा, 'यह 'बेहद महत्वपूर्ण' है कि कनाडा और उसके सहयोगी देश के भारत के बढ़ते वैश्विक महत्व को देखते हुए उसके साथ 'रचनात्मक और गंभीरता से' अपना जुड़ाव जारी रखें.'

India-Canada Tension: ट्रूडो के भारत को लेकर बदले सुर, कहा- कनाडा बेहतर रिश्ते बनाने के लिए गंभीर

Justin Trudeau News: कनाडा के कूटनीतिक रुख में एक और मोड़ लाते हुए, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार पिछले दिनों ब्रिटिश कोलंबिया में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के 'विश्वसनीय आरोपों' के बावजूद, भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कनाडा स्थित नेशनल पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी. निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी. उसे 2020 में भारत द्वारा आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था.

दुनिया भर में भारत के बढ़ते प्रभाव के बारे में बोलते हुए, ट्रूडो ने मॉन्ट्रियल में गुरुवार (28 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए,ट्रूडो ने कहा कि यह 'बेहद महत्वपूर्ण' है कि कनाडा और उसके सहयोगी देश के भारत के बढ़ते वैश्विक महत्व को देखते हुए उसके साथ 'रचनात्मक और गंभीरता से' अपना जुड़ाव जारी रखें.

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है और जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति प्रस्तुत की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.'

ट्रुडो ने कहा, 'उसी समय, जाहिर तौर पर, कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिलें.'

जयशंकर और ब्लिंकन मीटिंग पर कही ये बात
ट्रूडो ने आगे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि निज्जर की हत्या में भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों को विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में अपने भारतीय समकक्ष के साथ बैठक में उठाएंगे.

कनाडाई पीएम ने कहा, 'अमेरिकी भारत सरकार से बात करने में हमारे साथ रहे हैं कि यह कितना महत्वपूर्ण है कि वे उन विश्वसनीय आरोपों पर कार्रवाई में शामिल हों कि भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या कर दी.'

ट्रूडो ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसे सभी लोकतांत्रिक देशों, कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. हम भारत सरकार के प्रति अपने दृष्टिकोण सहित अपने सभी साझेदारों के साथ कानून के शासन में रहते हुए एक विचारशील, जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं.'

बैठक में निज्जर का मुद्दा उठा या नहीं?
हालांकि, वॉशिंगटन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात के दौरान खालिस्तानी आतंकी निज्जर के मारे जाने का मुद्दा उठा या नहीं ये साफ नहीं हो पाया.

विदेश विभाग में इस भेंटवार्ता से पहले ब्लिंकन के साथ मीडिया के सामने जयशंकर ने कहा, ‘यहां आकर अच्छा लगा... जी20 सम्मेलन के लिए सभी तरह की सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद.’

ब्लिंकन ने कहा कि जी20 और न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र समेत पिछले कुछ सप्ताह में विभिन्न मौकों पर उनकी अच्छी चर्चा रही है. उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा को लेकर आशान्वित हैं. वैसे दोनों नेताओं ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.

बता दें भारत ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या से जुड़े कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news