विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी को चारों तरफ से घेरा, मोर्चा छोड़कर भागी सेना! चारों तरफ अफरा तफरी
Advertisement
trendingNow12548573

विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी को चारों तरफ से घेरा, मोर्चा छोड़कर भागी सेना! चारों तरफ अफरा तफरी

Syria Civil War News: सीरिया में विद्रोही गुट लगातार आगे बढ़ रहे हैं. विद्रोहियों के मुताबिक, उन्होंने राजधानी दमिश्क को घेरना शुरू कर दिया है. हालांकि, सरकार ने उन दावों को खारिज किया कि सेना अपनी पोस्ट छोड़कर भाग रही है.

विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी को चारों तरफ से घेरा, मोर्चा छोड़कर भागी सेना! चारों तरफ अफरा तफरी

Syria News in Hindi: सीरिया में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. विद्रोहियों ने बड़ी तेजी से राजधानी दमिश्‍क की ओर कदम बढ़ाए हैं. शनिवार को विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने दमिश्‍क की घेराबंदी शुरू कर दी है. विद्रोही कमांडर हसन अब्देल गनी ने कहा, 'हमारी सेनाओं ने राजधानी दमिश्क को घेरने का अंतिम चरण शुरू कर दिया है.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना राजधानी के पास वाली चौकियों को छोड़कर भाग खड़ी हुई. हालांकि, सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इन दावों को सिरे से खारिज किया. बयान में कहा गया, 'इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में मौजूद हमारे सशस्त्र बल वापस चले गए हैं.' इससे पहले, एक वॉर मॉनिटर और गनी ने कहा था कि विद्रोही दमिश्क से 20 किलोमीटर के भीतर हैं और सरकारी सेनाएं आक्रमण के कारण पीछे हट रही हैं.

इस्लामी विद्रोहियों ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया. हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है. अब वे तेजी से राजधानी दमिश्‍क की ओर बढ़ रहे हैं. सीरिया में 27 नवंबर के बाद से विद्रोही ताकतों और सीरियाई सैनिकों के बीच संघर्ष चरम पर है.

सीरिया तक बात नहीं रुकेगी, ईरान को अंदेशा

ईरान ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक रिपब्लिक के दूतावास को खाली करने की खबरों को खारिज कर दिया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने दावा किया दूतावास पहले की तरह ही काम कर रहा है. इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इराकी अल-शर्किया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि सीरिया में हाल की घटनाएं केवल इस देश तक ही सीमित नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और सीरिया में घटनाक्रम इराक की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं.

यह भी देखें: पूरी दुनिया धमकी देती रही, ईरान अपने मिशन में लगा रहा, अब जो खबर सामने आई है तो मचा हल्ला

अराघची ने कहा कि घटनाक्रम बहुत तेजी से हो रहा है, जिससे कई सवाल उठते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी तेजी से हो रहे घटनाक्रमों के पीछे अमेरिका और इजरायली शासन की सोच है. ईरानी विदेश मंत्री ने कहा, 'गाजा के बाद वे लेबनान और फिर सीरिया आए और मेरी राय में यह सिलसिला सीरिया में नहीं रुकेगा और पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडरा रहा है.'

भारत ने जारी की एडवाइजरी

सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक एडवाइजरी में सीरिया में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे यथाशीघ्र उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से वहां से चले जाएं. MEA ने दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है.

शुक्रवार को भारत ने कहा कि वह सीरिया में बिगड़ती स्थिति पर नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने सीरिया के उत्तर में हाल ही में संघर्ष के और तीव्र होने पर ध्यान दिया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं जिनमें से 14 संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. हमारा मिशन अपने नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए उनके साथ संपर्क में है.'

यह भी पढ़ें: सीरिया में हिजबुल्लाह की एंट्री, कहा- अकेले नहीं छोड़ेंगे

जॉर्डन ने सीरिया से लगने वाले बॉर्डर को बंद किया

जॉर्डन के गृह मंत्री माजेन फराया ने दक्षिणी सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए जाबेर बॉर्डर को बंद करने की घोषणा की है. जॉर्डन के नागरिकों और ट्रकों को राज्य में लौटने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन सीरियाई क्षेत्रों में जाने वाले पर प्रतिबंध रहेगा. बयान के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि जॉर्डन सीरिया पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. वहीं सीमाओं पर सशस्त्र बल तैनात है.

2011 में सीरियाई गृहयुद्ध की शुरुआत के बाद से क्रॉसिंग को कई बार बंद किया गया है. अप्रैल 2015 में इसे तीन साल के लिए बंद किया गया था. हालांकि, अक्टूबर 2018 में इसे फिर से खोला गया था. जॉर्डन और सीरिया दो मुख्य बॉर्डर क्रॉसिंग साझा करते हैं. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news