इंग्लैंड में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल, शहबाज़ शरीफ़ का तख्तापलट? 21वीं सदी में दूसरा कूप देखेगा पाकिस्तान!
Advertisement
trendingNow12597442

इंग्लैंड में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल, शहबाज़ शरीफ़ का तख्तापलट? 21वीं सदी में दूसरा कूप देखेगा पाकिस्तान!

Pakistan news: खबर पाकिस्तान से जहां नियाजी खान यानी इमरान खान ने पाकिस्तान में मोहम्मद यूनुस वाला फॉर्मूला लगाने का प्लान तैयार किया है. जेल में बंद इमरान खान का मुल्क की अवाम के नाम संदेश वैसे तो पहली नजर में राजनीतिक बयान लगता है. लेकिन असल में इमरान खान लोगों को भड़का रहे हैं.

इमरान खान, मोहम्मद यूनुस फाइल फोटो

Pakistan Coup Conspiracy: क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद खालिदा जिया की जेल से रिहाई जैसे एपिसोड में अपने लिए मौका-मौका दिख रहा है. यह सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में फिलहाल नियाजी के ढाका वाले प्लान की खूब चर्चा हो रही है. तो क्या है नियाजी का ढाका प्लान? आइए सबकुछ बताते हैं. पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद इमरान खान ने अवाम के नाम संदेश भेजा. जिसमें उन्होंने कहा- 'पाकिस्तान में 10 साल तक तानाशाही चलाने का प्लान बना है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया जाएगा. फौज के बाद पुलिस, न्याय पालिका भी तानाशाही के प्लान का हिस्सा बन गई है.'

इमरान खान का संदेश

पहली नजर में .ये राजनीतिक बयान लगता है. लेकिन असल में इमरान लोगों को भड़का रहे हैं. ताकि पाकिस्तान में भी वैसे ही हालात पैदा किए जा सकें, जिनका गवाह बांग्लादेश बना. जैसे 5 अगस्त को बांग्लादेश में एक संगठित साजिश हुई. जनता को भड़काया गया. लोकतंत्र बचाने के नाम पर शेख हसीना सरकार का विरोध हुआ. नतीजा- शेख हसीना का तख्तापलट हुआ और मोहम्मद यूनुस और उनके प्यादे सरकार पर काबिज हो गए.

ये भी पढ़ें- आधे भारत में आसमानी आफत? दिल्ली-NCR में दिखा ट्रेलर, मौसम विभाग की इस चेतावनी को हल्के में मत लीजिए

यूनुस मॉडल

दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद यूनुस के मॉडल को इमरान खान पाकिस्तान में इस्तेमाल करने जा रहे हैं. यानी सबसे पहले तानाशाही के नाम पर जनता को भड़काओ. फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए जनता को सड़कों पर लाओ और इतना उन्माद फैलाओ कि सरकार गिर जाए. हालांकि ऐसा करने के लिए मोहम्मद यूनुस को महीनों तक शेख हसीना के विरोध में प्रोपेगेंडा चलाना पड़ा था. विदेशी फंडिंग से लोगों को लामबंद करना पड़ा था. लेकिन इमरान खान के लिए ये आसान है, क्योंकि पाकिस्तान में ऐसा ईको सिस्टम पहले से मौजूद है जो बारूद के ढेर में चिंगारी लगा सकता है. इससे पहले तीन मौकों पर ऐसा हो चुका है क्योंकि PTI कार्यकर्ताओं ने अपने ऐसे अटेंप्ट से पूरे देश की रफ्तार रोक दी थी. इस कांड में पाकिस्तानी फौज भी प्रांतो के आधार पर बंटी नजर आई थी. बलूचिस्तान और खैबरपख्तुनवा से आने वाले अफसर इमरान के साइड में बताए जा रहे थे और पंजाबी इलाके वाले फौजी जनरल शहबाज शरीफ के पाले में दिख रहे थे. 

बदले की आग में जल रहा पठान

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने जनता को त्रस्त कर रखा है. महंगाई दर नीचे नहीं आ रही. जनता बदलाव चाहती है. इमरान बदलाव की भावना भड़काकर तख्तापलट करना चाहते है. पाकिस्तान में बेरोजगारी की दर हाई है, लोग खाली बैठे हैं. इसलिए- हजार-पांच सौ के लिए बात-बात में आंदोलन करने वाली भीड़ खड़ी हो जाती है.

21वीं सदी का दूसरा तख्तपलट?

गेंद अब वजीर ए आजम शहबाज शरीफ और पाकिस्तान सेना चीफ जनरल मुनीर के पाले में है. अगर इमरान खान की शर्तें मानकर, शहबाज शरीफ डील रूपी सरेंडर करते हैं तो शायद कुछ वक्त के लिए कुर्सी बचा सकते हैं. वहीं इससे इतर इमरान खान अगर मोहम्मद यूनुस वाला फॉर्मूला कामयाबी के साथ लागू कर गए तो पाकिस्तान 21वीं सदी में दूसरा तख्तपलट देखेगा. इमरान तख्तापलट की साजिश रच रहे हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी बेइज्जत हो रहे हैं. एक ही दिन के अंदर 7 देशों ने  232 पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया गया है. सऊदी अरब, UAE, कतर, इंडोनेशिया साइप्रस, नाईजीरिया और चीन ने एक्शन लिया है. सऊदी अरब से भगाए लोग, हज के नाम पर गए और भीख मांग रहे थे. UAE में पाकिस्तान भाईजान ड्रग्स बेच रहे थे.

इंग्लैंड में अजमेर जैसा सेक्स कांड

पाकिस्तान की इससे भी बड़ी बेइज्जती इंग्लैड (UK) में हो रही है. ब्रिटेन के GROOMING SCANDAL के आरोपी पाकिस्तानियों को लेकर पूरे मुल्क को घेरा जा रहा है. लंदन और आसपास पाकिस्तानियों ने अजमेर सेक्स कांड जैसा नरक मचाकर अपने मुंह में कालिक पोत ली है. अब प्रवासियों की करतूतों को इग्नोर करके लिबिर लिबर करने वाले लिबरल नेताओं से भी जवाब देते नहीं बन रहा है.

Trending news