Justin Trudeau warns of pain for US: जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देने के बाद पहली बार अमेरिका के खिलाफ खुलकर बोले हैं. इसके पहले ट्रूडो के हालात 'भीगी बिल्ली' की तरह थी, तभी तो अमेरिकी चुनाव जैसे ही खत्म हुआ, तुरंत ट्रंप से मुलाकात की, रिश्ते बेहतर बनाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रंप पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और लगातार ट्रूडो पर हमला करते रहे. लेकिन अब ट्रूडो ने 'शेर' तरह ट्रंप पर पलटवार किया है. जानें पूरी बात
Trending Photos
Justin Trudeau On Donald Trump: अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रंप आए दिन जस्टिन ट्रूडो पर हमला बोल रहे हैं. लेकिन इस्तीफे का ऐलान कर चुके जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर पलटवार किया है. जस्टिन ट्रूडो ने साफ शब्दों में ट्रंप को बता दिया है कि अगर किसी भी तरह का कनाडा पर कोई अतिरिक्त टैक्स लगाया गया तो हम भी उन पर टैक्स लगाएंगे, और यह कोई पहली बार नहीं है. इस तरह हमने अमेरिका को पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
हम ट्रंप की टैरिफ धमकी का जवाब देंगे, जैसे पहले दिया था: ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अगर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ लगाने की धमकी को अमल में लाते हैं, तो उनकी सरकार भी इसका कड़ा जवाब देगी. ट्रूडो ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हमने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करेंगे. जब ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ लगाया था, तब हमने अमेरिकी उत्पादों जैसे हेंज केचप, ताश के पत्ते, बॉर्बन और हार्ले डेविडसन जैसी चीजों पर टैरिफ लगाकर जवाब दिया था." उन्होंने ट्रंप को एक "अच्छा वार्ताकार" करार देते हुए कहा कि वे कनाडा को दबाव में लाने के लिए अमेरिका का 51वां राज्य बनाने जैसी बातों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अमेरिका और कनाडा के बीच शुरू हो सकता है 'टैक्स जंग'
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा के अधिकारी उन अमेरिकी उत्पादों की सूची तैयार कर रहे हैं, जिन पर संभावित जवाबी टैरिफ लगाया जा सकता है. ट्रूडो ने कहा, "अगर अमेरिकी उपभोक्ता कनाडा से महंगे सामान खरीदेंगे, तो यह उनके लिए आर्थिक दबाव का कारण बनेगा." यानी दोनों देशों के बीच एक तरह की 'टैक्स जंग' शुरू हो सकता है.
ट्रंप किस बात की दे रहे धमकी?
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा पर 25% आयात शुल्क लगाने की धमकी दी थी. उन्होंने कनाडा और अमेरिका के बीच सीमा को "कृत्रिम" बताते हुए इसे हटाने की वकालत भी की थी. फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, "आप उस कृत्रिम सीमा को हटा दें और देखें कि यह कैसे दिखेगा. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहतर होगा." ट्रंप ने अमेरिका द्वारा कनाडा को दी जाने वाली सैन्य सहायता और व्यापार घाटे का हवाला देते हुए कनाडा पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की बात कही है.
कनाडा का सख्त रुख
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी टैरिफ का डटकर मुकाबला करेगी और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी. इनपुट आईएएनएस से भी