अमेरिकी सरकार को सत्ता से...ट्रक से वाइट हाउस पर हमला करने वाले भारतीय को 8 साल की जेल
Advertisement
trendingNow12604937

अमेरिकी सरकार को सत्ता से...ट्रक से वाइट हाउस पर हमला करने वाले भारतीय को 8 साल की जेल

US News: कंडुला ने 13 मई 2024 को जानबूझकर अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या तोड़ फोड़ के मामले में अपना जुर्म कबूल लिया था. कंडुला ‘ग्रीन कार्ड’ के साथ अमेरिका का वैध स्थायी निवासी है. जेल की सजा के अलावा, ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के जज डैबनी एल. फ्रेडरिक ने कंडुला को तीन साल की सजा सुनाई है. 

अमेरिकी सरकार को सत्ता से...ट्रक से वाइट हाउस पर हमला करने वाले भारतीय को 8 साल की जेल

White House Attack: अमेरिका में ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश के आरोप में गुरुवार को भारतीय नागरिक साईं वर्षित कंडुला को आठ साल की सजा सुनाई गई है. साईं (20) ने 22 मई 2023 को इस हमले का प्रयास किया था. न्याय विभाग ने कहा कि इस हमले का मकसद लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना था ताकि उसकी जगह नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही शासन की स्थापना की जा सके.

कंडुला ने 13 मई 2024 को जानबूझकर अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या तोड़ फोड़ के मामले में अपना जुर्म कबूल लिया था. कंडुला ‘ग्रीन कार्ड’ के साथ अमेरिका का वैध स्थायी निवासी है. जेल की सजा के अलावा, ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के जज डैबनी एल. फ्रेडरिक ने कंडुला को तीन साल की सजा सुनाई है. 

वकील बोले-कंडुला सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित 

वहीं बचाव पक्ष के वकील स्कॉट रोसेनब्लम ने कहा कि कंडुला सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित और भ्रमपूर्ण विचारों से प्रेरित था, जिसमें उसका यह विश्वास भी शामिल था कि एक सरीसृप जाति ने अमेरिका को संचालित करने के लिए एक कठपुतली शासन स्थापित किया है.

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, भारतीय नागरिक ने 22 मई 2023 की दोपहर को सेंट लुईस, मिसौरी से वाशिंगटन डी.सी. के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भरी और शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उसने शाम साढ़े छह बजे एक ट्रक किराए पर लिया.

फुटपाथ पर चढ़ा दिया था ट्रक

उसने वाशिंगटन डीसी जाने के बाद वहां रात नौ बजकर 35 मिनट पर एच स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट और 16 वीं स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट के चौराहे पर ट्रक से ‘व्हाइट हाउस’ एवं राष्ट्रपति पार्क की सुरक्षा करने वाले अवरोधों को टक्कर मार दी. उसने ट्रक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई. इसके बाद कंडुला ट्रक से बाहर निकलकर पीछे की ओर चला गया. उसने अपने बैग से नाजी स्वास्तिक बना लाल और सफेद रंग का एक झंडा निकालकर लहराया. न्याय विभाग ने बताया कि अमेरिकी पार्क पुलिस और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कंडुला को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया.

Trending news