अब कभी बांग्‍लादेश नहीं जाएंगी शेख हसीना, मिल गई भारत की नागरिकता? विदेश मंत्रालय ने...
Advertisement
trendingNow12604796

अब कभी बांग्‍लादेश नहीं जाएंगी शेख हसीना, मिल गई भारत की नागरिकता? विदेश मंत्रालय ने...

Sheikh Hasina: बांग्‍लादेश में छात्रों के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद इस्‍तीफा देकर भारत पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना तब से भारत में ही रह रही हैं. लंबे निर्वासन के बाद उन्‍हें लेकर नया सवाल उठ खड़ा हुआ है.

अब कभी बांग्‍लादेश नहीं जाएंगी शेख हसीना, मिल गई भारत की नागरिकता? विदेश मंत्रालय ने...

Sheikh Hasina in India: निर्वासन झेल रहीं बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कई महीनों से भारत में रह रही हैं. इस बीच बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्‍मद यूनुस भारत से शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण की मांग कर चुके हैं. इस बीच एक नया सवाल उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत की नागरिकता मिल गई है? इस पर बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: अंबानी के घर से ऊंचा है 58 मंजिला ट्रंप टॉवर, क्‍यों व्‍हाइट हाउस छोड़ NY के इस महल में रहेंगी ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया?

भारत सरकार को करना है विचार

पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत की नागरिकता मिलने के सवाल पर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने कहा कि हसीना के भारत में रहने के मुद्दे पर भारत सरकार को विचार करना है. लेकिन उन्‍हें भारतीय नागरिकता मिली है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: मक्‍का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका

भारत के जवाब का इंतजार

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि उन्‍हें वर्तमान में ढाका-भारत में अपने नए उच्चायुक्त के संबंध में भारत के जवाब का इंतजार है क्योंकि बांग्लादेश ने इसे लेकर मान्यता मांगी है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले US में हड़कंप, क्या तलाक ले रहे बराक-मिशेल ओबामा?

प्रवक्ता ने कहा,''हम भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इसमें सामान्य से अधिक समय लग रहा है क्‍योंकि इसकी कोई विशेष समय सीमा नहीं है लेकिन आमतौर पर इसमें 3 से 4 महीने लगते हैं.'' कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने शेख हसीना के वीजा की अवधि को बढ़ाया था, ताकि वह भारत में बिना किसी रुकावट के रह सकें.

यह भी पढ़ें: वो सबसे खतरनाक समुद्री दुर्घटना, जब तीरों की बौछार झेल रहे चीन के जहाज को भारतीय सुरक्षा बलों ने बचाया था

बांग्‍लादेश ने शेख हसीना पर लगाए कई मुकदमे

शेख हसीना को घेरने की कोशिश में बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार ने हत्याओं और जबरन गुमशुदगी के कई मामलों में कथित संलिप्तता के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री समेत 97 लोगों के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था. साथ ही उन पर मुकदमे भी चलाए जा रहे हैं.

Trending news