Rajasthan BJP Manifesto: 2.5 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी; BJP ने नौजवानों-महिलाओं से क्या-क्या वादे किए
Advertisement
trendingNow11961963

Rajasthan BJP Manifesto: 2.5 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी; BJP ने नौजवानों-महिलाओं से क्या-क्या वादे किए

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है. इसमें महिलाओं और युवाओं को तवज्जो दी गई है. यहां हम बताएंगे कि आधी आबादी और युवाओं के लिए बीजेपी ने क्या कुछ खास ऐलान किए हैं.

Rajasthan BJP Manifesto: 2.5 लाख नौकरी, छात्राओं को स्कूटी; BJP ने नौजवानों-महिलाओं से क्या-क्या वादे किए

BJP Sankalp Patra: राजस्थान में 25 नवंबर को सभी 200 सीटों के लिए मतदान होना है. यह चुनाव कम से कम दो वजहों के लिए खास है. अगर कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होती है तो भी रिकॉर्ड बनेगा. अगर कांग्रेस को दोबारा सत्ता नहीं मिलती है तो उसका मतलब यह है कि राजस्थान के लोगों ने परंपरा को नहीं टूटने दिया. यानी कि पांच साल बाद सरकार का चेहरा बदल जाएगा.इन सबके बीच बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में समाज के सभी वर्गों से कुछ ना कुछ वादे किए हैं. लेकिन यहां हम खासतौर से महिलाओं और युवाओं का जिक्र करेंगे कि उनसे बीजेपी ने क्या वादा किया है. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा पत्र को जारी किया. उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र तीन बातों पर आधारित है. सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास, दूसरा पिछड़ा महिला एससी एसटी सशक्तिकरण करना, तीसरा स्ट्रक्चर को जोड़ने का काम है. 

क्या है महिलाओं के लिए खास

  • सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को पीजी तक छात्रवृति.

  • लखपति योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग.

  • उज्ज्वला के लाभार्थियों को साढ़े चार सौ रुपए की सब्सिडी.

  • मातृ वंदन योजना के तहत प्रसव पर 4500 रुपए से बढ़ाकर 8 हजार देने का ऐलान..

  • कमजोर वर्ग की बालिकाओं को उनके खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी.

  • महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि प्रत्येक जिले में महिला थाना.

  • छात्राओं की हिफाजत के लिए एंटी रोमियो सेल.

  • 2 लाख की सेविंग हर कन्या के नाम से.

  • केजी, सेकेंडरी एजुकेशन से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा.

  • 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी

युवाओं से भी खास वादे

  • पेपर लीक के लिए SIT का गठन करेंगे

  • पर्यटन कौशल कोष बनाकर कोर्स 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार

  • देश के युवाओं को अगले 5 वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे.

'संकल्प' को उतारेंगे जमीन पर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि हम लोग सिर्फ वादों तक सीमित नहीं रहते हैं. बिना ठोस आधार के बात नहीं करते हैं. केंद्र सरकार ने जिस तरह से देश की तकदीर को बदलने का काम किया है, ठीक वैसे ही राजस्थान को बदलने की कोशिश करेंगे. हमने जो कहा है वो सिर्फ पन्नों पर लिखी बाते नहीं हैं. बल्कि हमारे लिए संकल्प हैं, और संकल्प को जमीन पर उतारने में पार्टी कभी पीछे नहीं रहेगी.

Trending news