AC की तरह दीवार में फिट हो जाता है ये पावरफुल Heater, पूरा कमरा मिनटों में कर देता है गर्म
Advertisement
trendingNow11474377

AC की तरह दीवार में फिट हो जाता है ये पावरफुल Heater, पूरा कमरा मिनटों में कर देता है गर्म

Room Heating: रूम हीटर का ये ऑप्शन बेहद ही दमदार है साथ हां साथ इसकी कीमत भी कम रखी गई है, ये आसानी से दीवार पर माउंट किया जा सकता है जिसकी वजह से ये आम हीटर्स की तुलना में अलग है. 

AC की तरह दीवार में फिट हो जाता है ये पावरफुल Heater, पूरा कमरा मिनटों में कर देता है गर्म

Wall Mount Heater: अगर आप सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए एक बेहतर हीटिंग सोल्यूशन की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए ऑनलाइन मार्केट में ट्रेंडिंग हीटर लेकर आए हैं जो किसी एयर कंडीशनर की तरह ही वॉल माउंट किया जा सकता है, इतना ही नहीं ये हीटर इतनी तेजी से रूम को गर्म करता है जिसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये हीटर और क्या है इसकी खासियत. 

ये है हीटर जाने इसकी खासियत 

जिस हीटर की हम बात कर रहे हैं वो 1500W Infrared Outdoor Electric Space Heater Wall Mounted Waterproof Patio Heater है. खास बात ये है कि कमरे के अलावा इसका इस्तेमाल आउटडोर में भी किया जा सकता है. दरअसल सर्दियों के मौसम में आप अगर अपने घर की छत पर बैठे हुए हैं तो जाहिर सी बात है ठंड होगी ही. ऐसे में अगर आप प्रॉपर हीटिंग चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहद ही कारगर साबित होता है. इस हीटर को वॉल माउंट किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये हीटर इंफ्रारेड तकनीक पर आधारित है ऐसे में हीटिंग भी ज्यादा होती है और इससे बिजली का बिल भी कम रहता है.  

कितनी है कीमत और क्या है खासियत 

अगर बात करें इस हीटर की कीमत की तो ये 1500W का ये इंफ्रारेड हीटर तकरीबन 8,171.41 रुपये में उपलब्ध है. ये जबरदस्त हीटिंग करता है जो बड़े ओपन एरिया को भी कवर करती है. इस हीटिंग तकनीक की बदौलत आप किफायती तरीके से सर्दियों में हीटिंग कर सकते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news