Ratan Tata की टेलीकॉम सेक्टर में फिर मारी धांसू एंट्री, इस कंपनी ने डाले 15 हजार करोड़; रॉकेट की स्पीड से मिलेगा इंटरनेट
Advertisement
trendingNow12364207

Ratan Tata की टेलीकॉम सेक्टर में फिर मारी धांसू एंट्री, इस कंपनी ने डाले 15 हजार करोड़; रॉकेट की स्पीड से मिलेगा इंटरनेट

टाटा अब टेलीकॉम सेक्टर में वापसी कर रहा है, इस बार बीएसएनएल के साथ मिलकर. इस अचानक हुई साझेदारी ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर इसके असर और यूजर्स को होने वाले फायदों के बारे में उत्सुकता पैदा कर दी है.

 

Ratan Tata की टेलीकॉम सेक्टर में फिर मारी धांसू एंट्री, इस कंपनी ने डाले 15 हजार करोड़; रॉकेट की स्पीड से मिलेगा इंटरनेट

Tata-BSNL Deal: क्या आपको याद है टाटा इंडिकॉम, एक टेलीकॉम कंपनी जो कभी कम रिचार्ज पर मुफ्त मिनट देती थी? टाटा अब टेलीकॉम सेक्टर में वापसी कर रहा है, इस बार बीएसएनएल के साथ मिलकर. इस अचानक हुई साझेदारी ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर इसके असर और यूजर्स को होने वाले फायदों के बारे में उत्सुकता पैदा कर दी है.

15 हजार करोड़ का किया निवेश

हाल ही में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बीएसएनएल में 15,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है, जिसका फोकस डेटा सेंटर स्थापित करना है. इस बड़े निवेश से चार प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी तरक्की की उम्मीद है, जिससे बहुत फायदे होने की संभावना है.

गांव में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

बीएसएनएल और टाटा की साझेदारी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे गांवों में तेज़ इंटरनेट पहुंचेगा. योजना के मुताबिक, 1000 गांवों में तेज इंटरनेट दिया जाएगा, जहां बीएसएनएल ने पहले से ही 4जी की टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब तक इन गांवों में सिर्फ 3जी सेवा थी, इसलिए यह एक बड़ा बदलाव होगा.

अफवाहें भी उड़ीं

इस साझेदारी की खबर के साथ ही अफवाहें उड़ने लगीं कि टाटा ने बीएसएनएल को खरीद लिया है. ये अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं. लेकिन सच यह है कि टाटा ने बीएसएनएल में एक रणनीतिक निवेश किया है, इसे खरीदा नहीं है.

जुलाई की शुरुआत में, Jio, Airtel और Vodafone ने अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ा दिए थे, जिसका सीधा असर यूजर्स पर पड़ा था. इसके चलते कई लोग अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे थे. इसके जवाब में, बीएसएनएल अब 5G नेटवर्क में कदम रखने की तैयारी कर रहा है, जिसके ट्रायल जल्द ही बड़े शहरों में शुरू होने वाले हैं.टाटा और बीएसएनएल की साझेदारी से टेलीकॉम क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है, जिससे बेहतर सेवाएं और खासकर ग्रामीण भारत में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

Trending news