भारत में दिखी Poco X6 5G सीरीज की झलक, जानें किन खासियतों के साथ हो सकती है लॉन्चिंग
Advertisement
trendingNow12028145

भारत में दिखी Poco X6 5G सीरीज की झलक, जानें किन खासियतों के साथ हो सकती है लॉन्चिंग

Poco X6 5G Series Teased: पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने क्रिसमस-थीम वाले पोस्ट के साथ भारत में पोको एक्स 6 स्मार्टफोन रेंज के लॉन्च की डिटेल्स शेयर की हैं. 

भारत में दिखी Poco X6 5G सीरीज की झलक, जानें किन खासियतों के साथ हो सकती है लॉन्चिंग

Poco X6 5G Series: चाइनीज की स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में अपकमिंग Poco X6 5G स्मार्टफोन सीरीज़ को टीज़ किया है. Poco इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने हाल ही में X पर एक पोस्ट में क्रिसमस थीम पर स्मार्टफोन को टीज़ किया है. Poco X6 5G सीरीज़ के लॉन्च को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में टीज करते हुए, हिमांशु टंडन ने लिखा, "हैप्पी क्रिसमस एवरीवन! सांता जल्द ही एक उपहार के साथ आ रहा है." इस पोस्ट के बाद सैंटा क्लॉज की एक तस्वीर थी जिसमें X का लोगो प्रमुख रूप से दिखाई दे रहा था, यह 

Poco X6 5G, Poco X6 Pro 5G में क्या हो सकता है खास?

Poco X6 5G सीरीज़ के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है जिनमें Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G शामिल हैं. Poco X6 Pro 5G इनमें से महंगा वाला मॉडल होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, Poco X6 संभवतः Redmi Note 13 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जबकि Poco X6 Pro संभवतः Redmi K70e का रीब्रांडेड वर्जन होता है. 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Poco X6 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका रेजोल्यूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. Poco X6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC होने की भी उम्मीद है, जो LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा है. कैमरों के मामले में, इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का अतिरिक्त सेंसर हो सकता है. जानकारी के अनुसार Poco X6 Pro 5G को जनवरी के अंत तक भारत सहित वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. 

प्रोसेसर 

Poco X6 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है और यह 8GB RAM/256GB स्टोरेज और 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है.

संभावित कीमत:

जबकि Poco X6 सीरीज़ की आधिकारिक कीमत भारत में लॉन्च के बाद ही उपलब्ध होगी, लेकिन इन स्मार्टफोन्स की चीनी कीमत को रुपये में बदलकर इनके लिए अनुमानित कीमत सीमा प्राप्त करना एक अनुमानित अनुमान होगा. Redmi K70e की कीमत चीन में 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,999 है, जो लगभग ₹23,000 है.

Trending news