कपड़ों को रगड़ कर धोएगी Samsung की नई वॉशिंग मशीन, AI टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Advertisement
trendingNow12603988

कपड़ों को रगड़ कर धोएगी Samsung की नई वॉशिंग मशीन, AI टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

About Samsung New Bespoke AI Washing Machine: Samsung ने एक नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की है. जो ना केवल AI टेक्नोलॉजी के साथ आती है बल्कि इसको इतना खास बनाया गया है कि ये फैब्रिक की भी पहचान कर सकती है. जानिए मशीन की कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.

Samsung New Bespoke AI Washing Machine

Samsung New Bespoke AI Washing Machine: सैमसंग ने अपनी शानदार, दमदार और जानदार वॉशिंग मशीन को लॉन्च कर दिया है. इस वॉशिंग मशीन की खास बात ये है कि ये मशीन Bespoke AI तकनीक पर काम करती है. इस बार कंपनी ने 9Kg क्षमता के साथ फ्रंट लोड वेरिएंट को बाजार में उतारा है.

साथ ही सैमसंग ने इसे 12Kg वाले फ्लैगशिप मॉडल जैसा ही बनाया है. आपको बताते हैं कि इस बार कंपनी ये क्या फीचर्स वॉशिंग मशीन में दिए हैं.

Samsung New Bespoke AI Washing Machine के फीचर्स
कॉम्पैक्ट साइज में एडवांस टेक्नोलॉजी मिलेगी.
स्लीक और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलेगा
तीन कलर ऑप्शन- नेवी, ब्लैक और आईनॉक्स मिलेंगे
मशीन करेगी कम शोर और एनर्जी खर्च भी बचेगा.

Samsung का कहना है कि इस मशीन में हाइजीन सिस्टम फीचर (Hygiene System Feature) दिया गया है जो कपड़ों में मौजूद 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है. साथ ही कपड़ों की ज्यादा और बेहतर सफाई ये वॉशिंग मशीन करेगी.

AI एनर्जी मोड तकनीक पर काम करने वाली ये वॉशिंग मशीन सैमसंग Ecobubble टेक्नोलॉजी की मदद से 70 परसेंट तक एनर्जी कंजम्पशन को कम कर सकती है. इसी वजह से कपड़े ज्यादा और बेहतर तरीके से साफ होते हैं. ये वॉशिंग मशीन फैब्रिक की पहचान कर सकती है. 

इसके अलावा सैमसंग की ये वॉशिंग मशीन (Samsung New Bespoke AI Washing Machine)Super Speed टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक लोड को 39 मिनट में साफ करने की क्षमता रखती है. वहीं इस वॉशिंग मशीन में हाइजीन स्टीम, AI कंट्रोल, डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और दूसरे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.

सैमसंग का कहना है कि हाइजीन स्टीम फीचर (Hygiene Steam Feature) की वजह से कपड़ों में मौजूद 99.9% बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. साथ ही इसमें दी गई डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी (Digital Inverter Technology Washing Machine) मशीन की ड्यूरेबिलिटी को और बेहतर करती है. इस  AI टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 40,990 रुपये है. साथ ही कंज्यूमर्स को 15 परसेंट का कैशबैक ऑफर भी कंपनी दे रही है. आप इसे Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़िए -

Laptop कहीं 'पत्थर का आचार' ना बन जाए! खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

Smartphone होगा हैक! ये गलती की तो मक्खी की तरह पास भिनभिनाएंगे हैकर
 

Trending news