सर्दियों में नया गीजर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी अच्छी डील
Advertisement
trendingNow12471440

सर्दियों में नया गीजर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी अच्छी डील

Geyser Tips: बाजार में कई तरह के गीजर उपलब्ध हैं, जिससे सही गीजर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए, गीजर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं, जिससे आप अच्छी डील ले सकते हैं. 

सर्दियों में नया गीजर खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी अच्छी डील

Geyser Buying Tips: सर्दियों के मौसम में गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है. गीजर एक ऐसा उपकरण है जो सर्दी के मौसम में पानी को गर्म करने के लिए गीजर का यूज किया जाता है. इसे बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है और पानी को तुरंत गर्म कर देता है. ऐसे में नया गीजर खरीदना एक आम बात है. लेकिन, बाजार में कई तरह के गीजर उपलब्ध हैं, जिससे सही गीजर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए, गीजर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

गीजर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 

बजट - सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितने रुपये खर्च कर सकते हैं. बजट तय करने के बाद ही आप अपने लिए अच्छा गीजर चुन सकते हैं.
गीजर का साइज - आपके परिवार के साइज और गर्म पानी की जरूरत के हिसाब से गीजर का साइज चुनें.

यह भी पढ़ें - फोन के बारे में सारी जानकारी दे देता है ये स्कोर, खरीदने से पहले जरूर करें चेक

पावर - गीजर की पावर वाट में मापी जाती है. जितनी ज्यादा पावर होगी, उतनी ही तेजी से पानी गर्म होगा.
सेफ्टी फीचर्स - गीजर खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स को जरूर देखें. जैसे कि थर्मोस्टैट, प्रेशर रिलीफ वाल्व और अर्थिंग.
ब्रांड - एक अच्छे ब्रांड का गीजर खरीदना चाहिए, क्योंकि उनकी क्वलिटी अच्छी होती है. 
वारंटी - गीजर के साथ मिलने वाली वारंटी का भी ध्यान रखें. 
इंस्टॉलेशन - गीजर को एक अनुभवी प्लंबर से ही इंस्टॉल करवाएं. 

यह भी पढ़ें - Keyboard को साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बर्बाद हो जाएगा आपका लैपटॉप, जानें सही तरीका

गीजर खरीदते समय मिलेगी अच्छी डील

ऑनलाइन शॉपिंग - ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर अक्सर गीजर पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं. इसलिए आप ऑनलाइन भी गीजर ऑर्डर कर सकते हैं. 
फेस्टिव सीजन - त्योहारों के मौसम में कई कंपनियां गीजर पर भारी छूट देती हैं.
डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स - लोकल डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से भी आप अच्छी डील पा सकते हैं और डिस्काउंट पर गीजर खरीद सकते हैं. 

Trending news