Jio Postpaid: Jio Postpaid: अगर आप हजारों रुपये OTT पर खर्च कर देते हैं तो ये प्लान आपके पैसे बचा सकता है.
Trending Photos
Jio Postpaid: आप अगर Netflix और Amazon Prime जैसे OTT सब्सक्रिप्शन पैसे खर्च करके इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Jio एक ऐसा प्लान पेश करता है जिसमें ये सब्सक्रिप्शन आपको फ्री में दिए जाते हैं. अगर आपको इस प्लान के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसकी डिटेल्स देने जा रहे हैं. इससे आप अपने पैसे बचा सकते हैं और हर महीने फ्री में Ott का मजा ले सकते हैं.
कौन सा है ये रिचार्ज प्लान
दरअसल हम बात कर रहे हैं Jio के रिचार्ज प्लान की जिसकी 699 रुपये है जो एक पोस्टपेड प्लान है. पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमत अगर आपको ज्यादा लग रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इसमें इतने ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं जो हर महीने आप के हजारों रुपयों की बचत करेंगे. अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको अलग से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है. इस प्लान को खास तौर से मनोरंजन के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है और उनको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
कौन से बेनिफिट्स है शामिल
अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो सबसे पहले ग्राहकों को नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है जितनी इस प्लान की वैलिडिटी है, सिर्फ नेटफ्लिक्स ही नहीं बल्कि यूजर्स इस प्लान के साथ फ्री अमेजॉन प्राइम का भी लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही साथ इस प्लान में आपको जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, और जिओ क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको 100 जीबी डाटा मिलता है जो अगर खत्म हो जाए तो आपको ₹10 प्रति जीबी के हिसाब से चार्ज किया जाता है. इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 3 ऐड ऑन फैमिली सिम कार्ड भी मिल जाते हैं. इसके बाद ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एस एम एस प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते हैं.