Fridge की बॉडी छूने पर लगता है जोर का झटका तो हो सकती हैं ये दिक्क्तें, तुरंत ही जान लें इनके बारे में
Advertisement
trendingNow12020751

Fridge की बॉडी छूने पर लगता है जोर का झटका तो हो सकती हैं ये दिक्क्तें, तुरंत ही जान लें इनके बारे में

Fridge Tips: अगर आपके घर में फ्रिज है तो ऐसा शायद आपके साथ भी हुआ होगा जब आपको फ्रिज छूते ही जोर का करंट लगता है. अगर आपके फ्रिज के साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसे हल्के में लेने की भूल ना करें.

Fridge की बॉडी छूने पर लगता है जोर का झटका तो हो सकती हैं ये दिक्क्तें, तुरंत ही जान लें इनके बारे में

 

Fridge Care Tips: फ्रिज की बॉडी छूने पर इलेक्ट्रिक शॉक लगने का कारण फ्रिज के अंदर मौजूद इलेक्ट्रिकल लीकेज है. फ्रिज के अंदर एक कंडेनसर होता है जो ठंडक पैदा करता है. इस कंडेनसर को बिजली से चलाया जाता है. अगर कंडेनसर में किसी तरह की कोई खराबी आ जाती है, तो इलेक्ट्रिकल लीकेज शुरू हो सकता है. इस दिक्कत की वजह से फ्रिज की बॉडी में करंट पहुंच सकता है, जिससे आपको इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है.

फ्रिज की बॉडी में इलेक्ट्रिक शॉक लगने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे:

1.फ्रिज के तार या प्लग में खराबी. 
2.फ्रिज के अंदर किसी धातु के हिस्से का टूटना या ढीला होना.
3.फ्रिज को गलत तरीके से लगाया जाना.

फ्रिज की बॉडी में इलेक्ट्रिक शॉक लगने से बचने के लिए, निम्नलिखित सावधानियां बरतें:

1.फ्रिज को हमेशा एक लाइसेंस प्राप्त इलेक्ट्रीशियन द्वारा लगाया या मरम्मत कराएं.
2.फ्रिज के तार या प्लग में कोई खराबी दिखाई देने पर तुरंत उन्हें बदल दें.
3.फ्रिज को कभी भी पानी में डुबोएं नहीं.
4.फ्रिज के अंदर किसी भी धातु के हिस्से को छूने से बचें.

फ्रिज की बॉडी छूने से लग रहा है करंट तो तुरंत करें ये काम 

 

यदि आपको फ्रिज की बॉडी छूने पर इलेक्ट्रिक शॉक लगता है, तो तुरंत बिजली का स्विच बंद करें. इसके बाद, भी आपको अगर फ्रिज छूने की जरूरत पड़ रही है तो किसी मैट पर खड़े होकर ही फ्रिज का डोर ओपन करें.

फ्रिज दे रही है जोरदार झटका तो ना करें नजरअंदाज करने की भूल

अगर आप काफी लंबे समय से नोटिस कर रहे हैं कि जब कभी भी आप फ्रिज को छूते हैं या फिर इसका डोर खोलने की कोशिश करते हैं तो जोरदार झटका लगता है, इसके बावजूद भी आप छोटी-मोटी समस्या समझकर इस नजर अंदाज करते हैं तो यह आपकी बड़ी भूल साबित हो सकता है.

आमतौर पर एडल्ट्स को यह करंट नुकसान नहीं पहुंचता है लेकिन अगर बच्चे ऐसा करें तो उन्हें दिक्कत हो सकती है और उन्हें काफी चोट भी लग सकती है. फ्रिज की बॉडी में अगर लगातार करंट फ्लो कर रहा है तो इसकी वजह से आसपास रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज खराब हो सकते हैं और इतना ही नहीं घर में आज भी लग सकती है क्योंकि कई बार यह करंट जरूरत से ज्यादा रहता है. अगर आपका फ्रिज भी जोरदार झटका दे रहा है और इसमें यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है तो अब आपको इसे नजरअंदाज करने की जगह है इसे ठीक करवाने के बारे में विचार करना चाहिए क्योंकि यह काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

Trending news