Oil Heater: ऑयल रूम हीटर के बारे में शायद ही आपने पहले सुना होगा, दरअसल इनकी डिमांड बढ़ रही है, डिमांड बढ़ने की पीछे एक बड़ा कारण है जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए.
Trending Photos
Oil Heater: जैसे-जैसे तापमान नीचे जाएगा, आपके घर की बिजली का बिल अपने आप बढ़ने लगता है, वजह है हीटर का जोरदार तरीके से इस्तेमाल होना. सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल बढ़ने की वजह से बिजली बिल आसमान छूने लगता है. नतीजतन हीटिंग की लागत कम करने के लिए लोग ऑप्शन तलाशने में लग जाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको हीटिंग करने वाले एक तगड़े प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कड़ाके की ठंड में घर को गर्म रखेगा.
दरअसल हम जिस प्रोडक्ट के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं उसे ऑयल हिटर कहते हैं. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जब मार्केट में पहले से ही साधारण इलेक्ट्रिक हीटर मौजूद है तब ऑयल हिटर में ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं और हाथों-हाथ खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं. आपको बता दें कि ऑयल हिटर अपने काम करने के तरीके की वजह से साधारण हीटर से अलग माना जाता है और इसी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. इतना ही नहीं यह साधारण हीटर से महंगा भी होता है इसके बावजूद भी इसे खरीदना फायदे की डील साबित होता है.
कैसे काम करता है ऑयल हिटर
आपको बता दें कि ऑयल हीटर एक पैक्ड सिस्टम होता है जिसके अंदर एक रेडिएटर लगा होता है और रेडिएटर में ऑयल भरा जाता है. जब यह तेल गर्म हो जाता है और रेडिएटर से गुजरता है तो अंदर लगा हुआ फैन हवा के जरिए इस गर्मी को बाहर फेंकता है. इस हीटर का फायदा या है कि इसमें हवा को गर्म करने के लिए रेडिएटर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बिजली की बर्बादी नहीं होती है और सर्दियों के मौसम में अच्छी हीटिंग मिल जाती है. वही साधारण हीटर की बात करें तो यह काफी ज्यादा बिजली की खपत करता है.