टेस्ला मालिक मोली ने सीधे टेस्ला के CEO एलोन मस्क को संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. जब वो गाड़ी की टचस्क्रीन पर कुछ बनाना चाहती हैं, तो पुरानी लाइन्स गायब हो जाती हैं और नई लाइन बन जाती है. उन्होंने मस्क को एरर ठीक करने को कहा है.
Trending Photos
चीन की रहने वाली एक छोटी टेस्ला मालिक, मोली ने सीधे टेस्ला के CEO एलोन मस्क को संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस वीडियो में मोली अपनी टेस्ला कार की टचस्क्रीन में आ रही समस्या को बता रही हैं. दरअसल, जब वो गाड़ी की टचस्क्रीन पर कुछ बनाना चाहती हैं, तो पुरानी लाइन्स गायब हो जाती हैं और नई लाइन बन जाती है. साफ शब्दों में वो मिस्टर मस्क से कहती हैं कि उनकी टेस्ला की 'एरर को ठीक कर दें.'
Molly decided to report an important bug to Mr. Musk @elonmusk #Tesla $tsla pic.twitter.com/LgqFEPh7qw
— DriveGreenLiveGreen (@DriveGreen80167) June 30, 2024
एलन मस्क ने दिया रिएक्शन
ये वीडियो बहुत तेजी से X पर (ये वो प्लेटफॉर्म है जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) वायरल हो गया. इसे करोड़ों लोगों ने देखा और खुद टेस्ला के CEO ने भी इसपर ध्यान दिया. वीडियो के जवाब में, मस्क ने बस इतना कहा 'Sure', जिससे ऑनलाइन और भी चर्चा शुरू हो गई.
Sure
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2024
ये पोस्ट, जो X (पहले ये ट्विटर कहलाता था) पर शेयर किया गया था, बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया. इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और 16,000 लोगों ने इसे पसंद किया. कई लोगों ने इस वीडियो पर रिएक्शन भी दिया. कुछ लोगों के रिएक्शन ये रहे: 'ये तो बहुत बड़ी समस्या है @elonmusk इसे ठीक करो!'
Sure
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2024
एक यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क, यह बहुंत चिंता की बात है, प्लीज इसे ठीक करें.'
Awww, she’s so adorable ं
— Lori (@Oblivion0228) July 1, 2024
वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, यह कितना प्यारा वीडियो है.'