Advertisement

US Military

alt
B-21 Raider: अमेरिकी एयरफोर्स अपना लेटेस्ट स्टेल्थ विमान शुक्रवार को पेश करेगी. इस विमान का नाम है B-21 रेडर. इसे नॉर्थरोप ग्रुम्मन ने बनाया है. यह B-1 और B-2 की जगह लेगा. कंपनी के मुतबिक बी-21 दुनिया में अब तक का सबसे एडवांस मिलिट्री एयरक्राफ्ट होगा. इस एयरक्राफ्ट को कंपनी 'डिजिटल बॉम्बर' कहकर प्रमोट कर रही है. इसे 2 दिसंबर को कैलिफोर्निया के पामडेल में कंपनी की साइट पर पेश किया जाएगा. इसके 'दुनिया में छठी पीढ़ी का पहला विमान' कहा जा रहा है. बी-21 रेडर को अगली पीढ़ी की स्टेल्थ क्षमता के साथ विकसित किया गया है. आसान शब्दों में कहें तो यह दुश्मन की रडार में आए बिना उसे नेस्तनाबूद कर देगा. पढ़ें विमान से जुड़ी अहम बातें.  
Dec 1,2022, 12:04 PM IST
Read More

Trending news