Advertisement

Drone attack

alt
Al-Qaeda Al-Zawahari killed: अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी (Al-Zawahari) को CIA ने अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मार गिराया है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि 2011 में इसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के मारे जाने के बाद से आतंकवादी समूह को सबसे बड़ा झटका लगा है. मिस्र के डॉक्टर और सर्जन जवाहिरी ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमलों में चार विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी. इनमें 2 विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) के दोनों टावर्स से टकरा गए थे. जबकि तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया. चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ था. इस घटना में 3,000 लोग मारे गए थे.
Aug 2,2022, 10:46 AM IST
View More

Trending news