Advertisement

Swachh Survekshan 2023

alt
Swachh Survekshan 2023: देश के सबसे साफ शहरों की सूची जारी हो गई है. इस बार फिर से इंदौर को 7वीं बार देश के सबसे साफ शहर का अवॉर्ड मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिया. इस बार खास बात ये रही कि इंदौर के साथ-साथ ये अवॉर्ड सूरत को भी संयुक्त रूप से दिया गया है. इस बार मध्य प्रदेश के खाते में कुल 6 नेशनल अवॉर्ड गए. आपको बताते चलें कि भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिला है. टॉप 10 में इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विशाखापट्‌टनम, भोपाल, तिरुपति, दिल्ली का NDMC एरिया, तिरुपति, ग्रेटर हैदराबाद और पुणे को भी जगह मिली है. ओवर आल डाटा के मुताबिक यूपी का सबसे स्वच्छ शहर नोएडा बन गया है, नोएडा को फाइव स्टार रैंकिंग मिली है. गाजियाबाद को 19वें पायदान पर जगह मिली है.
Jan 12,2024, 10:50 AM IST

Trending news