Swachh Survekshan Rating: इंदौर फिर करेगा कमाल, स्वच्छता की दौड़ में सातवीं बार सबसे आगे, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2048686

Swachh Survekshan Rating: इंदौर फिर करेगा कमाल, स्वच्छता की दौड़ में सातवीं बार सबसे आगे, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Swachh Survekshan 2023: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम आ गए हैं. इसमें इंदौर 7 स्टार और भोपाल 5 स्टार वाला शहर बना है. इसके लिए 11 जनवरी राष्ट्रपति सम्मान करेंगे.

Swachh Survekshan Rating: इंदौर फिर करेगा कमाल, स्वच्छता की दौड़ में सातवीं बार सबसे आगे, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Swachh Survekshan 2023: मध्य प्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में फिर आगे चल रहा है. यानी पूरे चांन्स हैं कि अभी इस बार फिर मध्य प्रदेश और प्रदेश के शहरों को अलग-अलग विषयों और रेटिंग में अव्वल स्थान मिलने वाला है. इंदौर लगातार स्वच्छता की नंबर वन की दौड़ में आगे है. इसके लिए सीएम ने प्रदेश की जनता को बधाई दी है.  2023 के ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम आ गए हैं. इसके लिए 11 जनवरी को राष्ट्रपति के हाथों भोपाल और इंदौर का सम्मान होने वाला है.

11 जनवरी को होगा सम्मान
ओडीएफ और स्टार रेटिंग में इंदौर लगातार 7वें साल नंबर वन की दौड़ में आगे है. ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम में इंदौर 7 स्टार और भोपाल 5 स्टार वाला शहर बन गया है. 11 जनवरी को दिल्ली में एक कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भोपाल और इंदौर को सम्मानित करेंगी.

बढ़ें रेटिंग शहरों की संख्या
11 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रपित के हाथों स्वच्छता सम्मान मिलेगा. बता दें इस बार 98 फीसदी नगरीय निकायों को ओडीएफ प्रमाणीकरण मिला है. इसके साथ ही 2 से बढ़कर 7 वॉटर प्लस शहर हो गए हैं. वहीं इस साल स्टार शहर 99 से बढ़कर 158 हो गए हैं.

शनिवार को जारी हुई लिस्ट
इंदौर, भोपाल, महू कैंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद एवं बुधनी को राष्ट्रीय स्तर सम्मान मिलेगा. स्वच्छ राज्य के रूप में मध्य प्रदेश को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में शनिवार देर रात स्वच्छ सर्वेक्षण परिणामों को जारी किया गया. इसमें खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणाम रिलीज हुए हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के 378 शहरों ने भाग लिया था. इसमें ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले निकायों की संख्या बढ़ गई है. जल प्रबंधन वाटर प्लस के छह शहरों को इस साल प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है. इसके साथ इंदौर और भोपाल शहरों को यह सम्मान मिला है. इस बार देवास, उज्जैन, ग्वालियर, बुधनी, और धरमपुरी को सम्मान दिया जाएगा.

Trending news