Swachh Survekshan 2023: इंदौर ने रचा इतिहास, 7वीं बार जीता सबसे साफ शहर का अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2054285

Swachh Survekshan 2023: इंदौर ने रचा इतिहास, 7वीं बार जीता सबसे साफ शहर का अवॉर्ड

Swachh Survekshan 2023: नई दिल्ली में आज यानी गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने देश के कई शहर भाग लेने पहुंचे. आइए जानते हैं कौन सा शहर रहा सबसे साफ, टॉप 10 स्वच्छ शहरों के बारे में जानकारी.  

Swachh Survekshan 2023: इंदौर ने रचा इतिहास, 7वीं बार जीता सबसे साफ शहर का अवॉर्ड

Swachh Survekshan 2023: इस बार फिर से इंदौर को 7वीं बार देश के सबसे साफ शहर का अवॉर्ड मिला है.  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 सीएम मोहन यादव को दिया गया. इस बार खास बात ये हैं कि इंदौर के साथ-साथ ये अवॉर्ड सूरत को भी संयुक्त रूप से दिया गया है. इस बार MP के खाते में कुल 6 नेशनल अवॉर्ड गए. भोपाल को इस बार भी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवॉर्ड मिला है.

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर पहले स्थान पर सांतवी बार आया है. देश के स्वच्छ राज्यों की कैटेगरी में इस बार महाराष्ट्र को पहला, मध्य प्रदेश को दूसरा और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस साल पहली बार ऐसा हुआ सूरत को इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान दिया गया है. नवी मुंबई तीसरे, विशाखापट्‌टनम चौथे और भोपाल पांचवें नंबर पर है. एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले, छत्तीसगढ़ का पाटन दूसरे और महाराष्ट्र का लोनावाला तीसरे स्थान पर रहा. 

बड़ी बातें
- MP के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला. ये अवॉर्ड डायरेक्टर जनरल जीएस राजेश्वरन ने प्राप्त किया.
-MP ने इस बार भारत के दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का अवॉर्ड जीता है. ये पुरस्कार सीएम मोहन यादव ने ग्रहण किया.
-छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला.
-महाराष्ट्र को राज्य की श्रेणी में स्वच्छता का पहला पुरस्कार मिला.

एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर
 1- इंदौर (मध्यप्रदेश) 
2- सूरत (गुजरात) 
3- नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

-एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये टॉप-3 शहर
1-सासवड (महाराष्ट्र)
2-पाटन (छत्तीसगढ़)
3- लोनावाला (महाराष्ट्र)

सबसे साफ शहर
-भोपाल देश का पांचवां सबसे साफ शहर बना. पिछले साल ये छठवें स्थान पर था.
-इंदौर को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग मिली है. 

भारत का स्वच्छता सर्वेक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सर्वेक्षण है. 2016 में इसकी शुरुआत हुई थी. तब इसमें 73 प्रमुख शहर थे. 2023 में 4500 से ज्यादा शहरों को लिस्ट में रखा गया था. दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित हुआ था.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.

Trending news