Swachh Survekshan 2023: इंदौर 7वीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने CM यादव को दिया पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2053937

Swachh Survekshan 2023: इंदौर 7वीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने CM यादव को दिया पुरस्कार

Swachh Survekshan 2023: आज इंदौर को स्वच्छता में लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को स्वच्छता अवॉर्ड मिला है.

Swachh Survekshan 2023: इंदौर 7वीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने CM यादव को दिया पुरस्कार

Swachh Survekshan 2023: इंदौर को लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर को स्वच्छतम शहर का ख़िताब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीएम मोहन यादव को सौंपा है. आज भारत मंडपम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मान प्रदान किया.

दरअसल,  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में ये स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड-2023 सीएम डॉ. मोहन यादव को दिया है.  वहीं इंदौर, भोपाल, महू कैंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद एवं बुधनी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम में इंदौर 7 स्टार और भोपाल 5 स्टार वाला शहर बन गया है. बता दें कि इस दौरान इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह अवार्ड भी मौजूद रहे. वहीं इस पुरस्कार की घोषणा कुछ दिन पहले विधायक कैलाश विज्यवर्गीय कर चुके थे.

इस बार 3 शहर हुए शामिल
बता दें कि राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए देशभर से सिर्फ तीन शहरों को आमंत्रित किया गया है. इनमें इंदौर, सूरत और नवी मुंबई शामिल हैं. ये तीनों शहर पिछली बार भी टॉप-3 में थे. इनमें सूरत के साथ इंदौर का कड़ा मुकाबला रहा. पिछली बार इंदौर और सूरत के अंकों में मात्र 221 का ही फासला था. इस बार सूरत और नवी मुंबई वाटर प्लस सिटी भी बन सकते हैं, जिनसे उनके अंकों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि इसके साथ ही इंदौर लगातार 7वीं बार भी सफाई में नंबर वन रहा.

आज होगा सम्मान
गौरतलब है कि ओडीएफ और स्टार रेटिंग में इंदौर लगातार 7वें साल नंबर वन की दौड़ में आगे है. ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम में इंदौर 7 स्टार और भोपाल 5 स्टार वाला शहर बन गया है. 

इंदौर ने कब-कब जीता खिताब
इंदौर ने पहली बार साल 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर अवॉर्ड हासिल किया था. इसके बाद 2018, 2019 और 2020 और 2021 में भी इंदौर को पहला स्थान मिला. 2022 का भी खिताब इंदौर के नाम रहा.

Trending news