Legend Athlete: एक झटके में अरबपति से कंगाल हो गया ये दिग्गज, अकाउंट में बचे केवल 12 हजार
Advertisement
trendingNow11537201

Legend Athlete: एक झटके में अरबपति से कंगाल हो गया ये दिग्गज, अकाउंट में बचे केवल 12 हजार

Fraud with Legend Athlete: एक कहावत है- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. जब भी कोई शख्स किसी मामले में सावधान नहीं रहता तो हादसा हो सकता है. वैसे तो ये बात सड़क नियमों को लेकर कही जाती है लेकिन फ्रॉड को लेकर भी कुछ ऐसा ही है.

fraud graphics

Financial Scam with Legend Athlete: फाइनेंशियल स्कैम किसी के साथ भी हो सकता है. कई बार आमजन इसके शिकार हो जाते हैं तो कभी-कभार बड़ी हस्तियों पर भी चोर हाथ साफ कर देते हैं. ऐसा ही हुआ है एक लीजेंड एथलीट के साथ. सबसे गौर करने वाली बात है उस एथलीट के बैंक अकाउंट से करोड़ों की रकम गायब हो गई. अब अकाउंट में महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं.

97 करोड़ रुपये हुए गायब

पैसों की धोखाधड़ी आज के इस मोबाइल-दौर में किसी के साथ भी हो सकती है. यह भी कह सकते हैं- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. किसी बड़ी शख्सियत के साथ जब धोखाधड़ी होती है तो सभी हैरान होकर देखते हैं. एक लीजेंड एथलीट के साथ बहुत बड़ा स्कैम हुआ और उनके बैंक अकाउंट से 80 प्रतिशत रकम गायब हो गई. ये सब हुआ जमैका के स्प्रिंट लीजेंड उसेन बोल्ट के साथ. स्कैम करने वालों ने उनके अकाउंट से 12 मिलियन डॉलर (करीब 97 करोड़ रुपये) उड़ा दिए हैं.

बोल्ट के वकीलों ने की पुष्टि

36 साल के उसेन बोल्ट ने किंग्स्टन की निवेश फर्म स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के साथ अपने खाते में लाखों डॉलर खो दिए हैं. ट्रैक एंड फील्ड स्टार के वकीलों ने कहा है कि जमैकन इन्वेस्टमेंट फर्म के साथ उनके खाते से 12 मिलियन डॉलर गायब हो गए हैं. यदि जरूरी हो तो वे मामले को अदालत में ले जाने के लिए तैयार हैं. खाते में अब सिर्फ 12 हजार डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) ही बचे हैं.

कोर्ट जाने की तैयारी

बोल्ट के वकील ने इस मामले के बारे में पूरी जानकारी दी है. लिंटन पी गॉर्डन ने फॉर्च्यून मैग्जीन से कहा, 'बोल्ट के रिटायरमेंट और जीवन भर की बचत का हिस्सा इस अकाउंट में था. यह किसी के लिए भी दुखद खबर है. निश्चित रूप से बोल्ट के मामले में भी, ऐसा ही हैं. उन्होंने अपनी पेंशन के हिस्से के रूप में इस खाते को खोला था. अगर कंपनी फंड वापस नहीं करती है तो हम इस मामले को लेकर अदालत जाएंगे. उम्मीद है कि इस मामले को इस तरह से सुलझाया जाएगा कि बोल्ट अपनी रकम फिर से हासिल कर लेंगे.'

पूर्व कर्मचारी पर संदेह

दिग्गज एथलीट उसेन बोल्ट ने 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं. किंग्स्टन के स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसएसएल) ने 12 जनवरी को कहा था कि उसे एक पूर्व कर्मचारी के द्वारा धोखाधड़ी के बारे में पता चला था. एसएसएल ने इस मामले को कानून प्रवर्तन के पास भेज दिया. इस कथित धोखाधड़ी की जांच जारी है. यह दावा किया जा रहा है कि उसी कर्मचारी ने बोल्ट के खाते से पैसे निकाले हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news