IPL 2023: मोहाली में भरभराकर टूटे IPL के सारे रिकॉर्ड, लखनऊ के बल्लेबाजों ने किसी को नहीं बख्शा!
Advertisement

IPL 2023: मोहाली में भरभराकर टूटे IPL के सारे रिकॉर्ड, लखनऊ के बल्लेबाजों ने किसी को नहीं बख्शा!

PBKS vs LSG Highlights : लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने मोहाली में जमकर कहर ढाया. शुक्रवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. 

pbks vs lsg ipl 2023 records

Highest Score of IPL-2023, PBKS vs LSG: मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को चौकों-छक्कों की जमकर बरसात हुई. लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने कहर ढा दिया. केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस तरह आईपीएल के मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पीछे छोड़ा. चेन्नई टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में 4 विकेट पर 235 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर लखनऊ टीम पहुंच गई है.

IPL में टॉप स्कोर

स्कोर टीम vs कहां कब
263/5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुणे वॉरियर्स बेंगलुरु 2013
257/5 लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स मोहाली 2023
248/3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गुजरात टाइटंस बेंगलुरु 2016

LSG का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर ठोक दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे ऊपर केवल आरसीबी का नंबर है, जिसने पुणे वॉरियर्स (अब टीम नहीं है) के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. इस मैच में आईपीएल पारी की दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री (27 चौके, 14 छक्के) लगीं. 

लखनऊ के बल्लेबाजों ने ढाया कहर

लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया. टीम के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 54 रनों की शानदार पारी खेली. युवा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 19 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 45 रन जोड़े. दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने अपनी पार में 2 चौके लगाए.

पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई

अपने घरेलू मैदान पर खेल रही पंजाब टीम के गेंदबाजों की मैच में जमकर कुटाई हुई. पहला मैच खेल रहे गुरनूर बरार ने 3 ओवर में 42 रन लुटाए. युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 जबकि कागिसो रबाडा ने 52 रन दिए. सिकंदर रजा ने केवल एक ही ओवर फेंका और काइल मेयर्स ने 17 रन बना डाले. सैम करेन ने 3 ओवर में 38 रन दिए. स्पिनर राहुल चाहर थोड़े सस्ते रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए. रबाडा को 2 विकेट मिले जबकि अर्शदीप और करेन ने 1-1 विकेट लिया.

Trending news