ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र का धमाल
Advertisement
trendingNow11900781

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र का धमाल

World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 36.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र का धमाल

ENG vs NZ, World Cup 2023: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 283 रनों का टारगेट 1 विकेट खोकर 36.2 ओवर में हासिल कर लिया.

कॉनवे और रचिन का धमाल

डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ऐसे जमे कि लक्ष्य ही छोटा लगने लगा. दोनों ने अपने शतक पूरे किए और वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी बना डाली. कॉनवे ने 83 जबकि रचिन ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कॉनवे ने 121 गेंदों पर 19 चौके और 3 छक्के लगाकर 152 रन बनाए और नाबाद लौटे. रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर 123 रनों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े.

इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है, लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप भी 2 बार जीता है. अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्याएं हैं. कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं. दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है. इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आए हैं. घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे, लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं.

मार्क वुड के पास रफ्तार

पिछले दो वर्ल्ड कप फाइनल (2019 और 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं. इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा. मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में उनके पास बेहतरीन हरफनमौला भी हैं. गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है. स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे. इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की ताकत 

दूसरी ओर विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे. न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप तथा 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची. डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम पर डेवोन कोंवे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है. कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है. उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाए और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन टीम में हैं.

टीमें:

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन.

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी.

Trending news