Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है. ये मैच टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहने वाला है. ये खिलाड़ी 13 साल बाद वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल एक-साथ खेलेंगे.
Trending Photos
Asia Cup 2023 Final IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा. एक तरफ श्रीलंका अपना खिताब बचाने उतरेगी, तो दूसरी ओर भारत वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा टूर्नामेंट जीतकर लय पकड़ना चाहेगा. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए ये मैच काफी खास रहने वाला है. ये दोनों खिलाड़ी 13 साल बाद एक-साथ वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मैच खेलेंगे.
13 साल बाद एशिया कप का फाइनल एक-साथ खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी
साल 2018 के बाद ये पहला मौका है जब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट में पिछला एशिया कप टीम इंडिया ने ही जीता था. उस समय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ने ही संभाली थी. वहीं, विराट कोहली उस टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें आराम दिया गया था. विराट कोहली ने आखिरी बार 2010 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल खेला था. उस समय रोहित शर्मा भी टीम का हिस्सा थे. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अब 13 साल बाद एक-साथ वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 16, 2023
शानदार फॉर्म में टीम इंडिया
भारतीय टीम अब तक एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करती आई है. उसका पहला मैच पाकिस्तान से था, जो कि बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया ने दूसरे मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया. इसके बाद पाकिस्तान को 228 रनों से हराया. इसके बाद श्रीलंका को 41 रनों से हराया. लेकिन सुपर-4 के आखिरी मैच में उसे बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी थी.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 16, 2023
एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.