'टेस्ट स्पेशलिस्ट' बैटर ने टी20 में मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Advertisement
trendingNow12596989

'टेस्ट स्पेशलिस्ट' बैटर ने टी20 में मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 सीजन में अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले इस बल्लेबाज ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली.

'टेस्ट स्पेशलिस्ट' बैटर ने टी20 में मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 सीजन में अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले इस बल्लेबाज ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कराया. फरवरी 2024 के बाद से स्मिथ ने कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है और उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था.

स्मिथ ने ठोका तीसरा शतक

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शानदार वापसी की. सिडनी सिक्सर्स की ओर से पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए स्मिथ ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल थे. इस शतक के साथ ही स्मिथ ने बीबीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमॉट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने

स्मिथ ने बनाया यह रिकॉर्ड

स्मिथ बीबीएल इतिहास में सबसे तेज 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने मैकडरमॉट को पीछे छोड़ा. मैकडरमॉट ने 96 पारियों में 3 शतक लगाए हैं. वहीं, स्मिथ ने सिर्फ 32वीं पारी में ऐसा करके इतिहास रच दिया.

 

 

सिडनी ने पर्थ को हराया

पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जॉश फिलिप्स जल्दी आउट हो गए. स्मिथ ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. मोइसेस हेनरिक्स ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए. 18वें ओवर में बेन ड्वार्शुइस ने एंड्रयू टाई की गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाया. अंतिम ओवर में स्मिथ ने बेहरेन्डॉर्फ की गेंद पर तीन छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उनकी पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 222/3 का स्कोर बनाया. जवाब में पर्थ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 206 रन ही बना सकी. सिडनी में 14 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाज जो वनडे को भी टेस्ट की तरह खेलते थे, लिस्ट में हैरान करने वाले नाम

कमिंस की जगह स्मिथ बने हैं कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ को केवल तीन बीबीएल मैच खेलने की अनुमति दी है. इसके बाद स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्री-टूर कैंप में जाएगी.  नियमित कप्तान पैट कमिंस के आराम लेने के कारण स्मिथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

Trending news