IND vs SA: Rishabh Pant पर लटकी तलवार! ये 3 विकेटकीपर खत्म कर सकते हैं करियर
Advertisement
trendingNow11220354

IND vs SA: Rishabh Pant पर लटकी तलवार! ये 3 विकेटकीपर खत्म कर सकते हैं करियर

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टी20 और वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल टी20 और वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह 3 विकेटकीपर ले सकते हैं.

IND vs SA: Rishabh Pant पर लटकी तलवार! ये 3 विकेटकीपर खत्म कर सकते हैं करियर

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खराब प्रदर्शन की सारी हदें पार कर दीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऋषभ पंत का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने उनके विकल्प के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. 

Rishabh Pant पर लटकी तलवार! 

ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी भी मिली है, लेकिन वह न तो कप्तानी में कुछ बड़ा कमाल कर पा रहे हैं और न ही बल्लेबाजी में. इस टी20 सीरीज के तीन मैचों में अभी तक ऋषभ पंत ने 29, 5 और 6 रन के स्कोर बनाए हैं. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टी20 और वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल टी20 और वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह 3 विकेटकीपर ले सकते हैं.

1. केएल राहुल

केएल राहुल को अगर टी20 और वनडे टीम में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जाए, तो टीम इंडिया को जबर्दस्त फायदा होगा. राहुल अगर टी20 और वनडे टीम में विकेटकीपिंग करते हैं, तो ऋषभ पंत की जगह किसी एक्स्ट्रा ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है, जो टीम इंडिया को और भी ज्यादा बैलेंस देगा. इससे पहले भी केएल राहुल टी20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग में कमाल कर चुके हैं. केएल राहुल अगर टी20 और वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर जम गए तो ऋषभ पंत की छुट्टी तय है.

टीम इंडिया में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर काफी कामयाबी मिली, जिससे उन्हें आईपीएल में लखनऊ टीम का कप्तान बनने का मौका मिला. टीम इंडिया में केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखने का फॉर्मूला सफल होने के बाद ऋषभ पंत के लिए टी20 और वनडे की राह मुश्किल हो सकती है. ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके दिए, लेकिन पंत ने विकेटकीपिंग और बैटिंग में बेहद खराब प्रदर्शन किया.  

2. ईशान किशन

बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टी20 और वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन मौजूद हैं. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 75 IPL मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2805 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 80 मैचों में 2637 रन बनाए हैं. इसमें ईशान ने 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. 

3. संजू सैमसन 

संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अबतक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. लेकिन जिस तरह से पंत फॉर्म में चल रहे हैं कई बार सैमसन को नजरअंदाज कर दिया जाता है. सैमसन ने भारत के लिए अबतक 13 टी20  इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और एक वनडे मैच खेला है. लेकिन अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए हैं. अगर संजू सैमसन को ऋषभ पंत जितने मौके दिए जाते हैं, तो वह उनसे भी घातक विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. 

Trending news