इस खिलाड़ी की वजह से पंत नहीं खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप! कप्तान रोहित का भी है खास
Advertisement
trendingNow11250652

इस खिलाड़ी की वजह से पंत नहीं खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप! कप्तान रोहित का भी है खास

Team India: भारतीय टीम इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. पिछले साल टीम इंडिया को शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा था. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया थोड़ी अलग नजर आ सकती है.  

 

फोटो (File)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ रही है. इसके अलावा भी टीम इंडिया को अभी दुनियाभर में कई सीरीज खेलनी हैं. इसके पीछे कारण ये है कि भारतीय टीम इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. पिछले साल टीम इंडिया को शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर होना पड़ा था. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया थोड़ी अलग नजर आ सकती है और कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी जगह भी खो सकते हैं. इसी लिस्ट में एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी हो सकता है. 
   
पंत के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी

टीम इंडिया का भविष्य माने जाने वाले ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में तो लगातार धमाल मचा रहे हैं. लेकिन जब भी सफेद बॉल क्रिकेट की बात आती है तो पंत थोड़े हल्के नजर आते हैं. खासकर टी20 फॉर्मेट में तो पंत का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. ऐसे में टीम में उनकी जगह को एक बड़ा खतरा अब मंडरा रहा है. पंत की जगह टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ले सकते हैं. कार्तिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सबसे बड़े फिनिशर बनकर सामने आए हैं.  

आईपीएल में दिखाया दम 

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने आरसीबी टीम की तरफ से शानदार खेल दिखाया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 330 रन बनाए. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए ही दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है. कार्तिक ने तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी की है. 37 साल की उम्र में भी उनकी फुर्ती युवाओं को भी मात देती है. 

2004 में किया था डेब्यू

कार्तिक ने अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 55 रनों की तूफानी पारी खेली. कार्तिक के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. वह टीम इंडिया के लिए महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे बड़े फिनिशर बनकर उभरे हैं. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में किया था. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं. 94 वनडे मैचों में 1752 रन बनाए हैं. वहीं, 37 टी20 मैचों में 491 रन बनाए हैं. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं.

Trending news