IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के बीच खेला जाने वाला मैच होगा रद्द? सामने आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11635111

IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के बीच खेला जाने वाला मैच होगा रद्द? सामने आया बड़ा अपडेट

PBKS vs KKR Match: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाना है. इस मैच पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. 

IPL 2023: पंजाब किंग्स और KKR के बीच खेला जाने वाला मैच होगा रद्द? सामने आया बड़ा अपडेट

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा मैच आज (1 अप्रैल) दोपहर 3.30 बजे से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम (PCA Stadium) में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आाया है जो क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकता है. 

पंजाब किंग्स बनाम KKR का मैच होगा रद्द? 

मोहली में बेमौसम बारिश की वजह से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मैच पर खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 1 अप्रैल को पूरे पंजाब राज्य में बारिश और आंधी आने की भाविष्यवाणी की है. ऐसे में ये मैच (PBKS vs KKR Weather Report) बारिश की चपेट में आ सकता है. 

नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें 

इस सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी  शिखर धवन के हाथों में है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल की अगुआई में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कमान सौंपी गई हैं, वहीं, नितीश राणा कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. नितीश राणा (Nitish Rana) को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता का कप्तान बनाया गया है. 

IPL 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे.

केकेआर: नितीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर (नियमित कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news