अविश्वसनीय: 752 का औसत, 5 शतक और रनों का अंबार, करुण नायर ने हिला दी रिकॉर्ड बुक
Advertisement
trendingNow12604524

अविश्वसनीय: 752 का औसत, 5 शतक और रनों का अंबार, करुण नायर ने हिला दी रिकॉर्ड बुक

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 44 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अपनी इस कप्तानी पारी के साथ ही नायर ने महाराष्ट्र पर अपनी टीम (विदर्भ) को जीत दर्ज कराकर फाइनल में पहुंचाया.

अविश्वसनीय: 752 का औसत, 5 शतक और रनों का अंबार, करुण नायर ने हिला दी रिकॉर्ड बुक

Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं. उनका यही फॉर्म सेमीफाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला, जिसमें उनकी टीम विदर्भ ने महाराष्ट को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. नायर ने इस मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 88 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे टूर्नामेंट में उनका बैटिंग औसत 752 पहुंच गया. अब तक वह 5 शतक जमा चुके हैं और 752 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए.

नहीं थम रहा बल्ला

विदर्भ के कप्तान करुण नायर शानदार फॉर्म में हैं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है. सेमीफाइनल मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. नायर ने अब तक 7 मैचों में 112*(108), 44*(52), 163*(107), 111*(103), 112(101), 122*(82) और 88*(44) के स्कोर बनाए हैं. इससे पहले नायर ने राजस्थान के खिलाफ 5वां शतक जड़कर विदर्भ को सेमीफाइनल में पहुंचाया था.

तोड़े कई रिकॉर्ड

नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक सीजन में कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. वह एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं. गायकवाड़ ने 2022-23 सीजन के दौरान 5 पारियों में 220 की औसत और 4 शतकों के साथ 660 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. 

इस सीजन में नायर ने 5 शतक जड़े हैं और तमिलनाडु के एन जगदीसन के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने की बराबरी कर ली है. 33 साल के नायर कर्नाटक के अपने पूर्व साथी देवदत्त पडिक्कल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज अल्वीरो पीटरसन के साथ लगातार चार लिस्ट ए शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बराबरी पर हैं. टूर्नामेंट के दौरान नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में बिना आउट हुए (542) सर्वाधिक रन बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. 

क्या अब होगा टीम इंडिया में कमबैक​?

​​नायर ने 2016 से 2017 तक भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं. उन्होंने देश के लिए वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया. यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बने, जब उन्होंने 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था. 2022-23 सीजन तक कर्नाटक के लिए खेलने के बाद नायर पिछले सीजन में विदर्भ आ गए. किसी भी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में यह उनका पहला टूर्नामेंट है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें उम्मीद होगी कि भारतीय टीम में वापसी का मौका मिले.

Trending news