SL vs AFG: धोनी को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी का अपने देश में 'तिरस्कार', टीम से किया ड्रॉप!
Advertisement
trendingNow11724051

SL vs AFG: धोनी को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी का अपने देश में 'तिरस्कार', टीम से किया ड्रॉप!

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. धोनी की टीम से खेलने वाले एक स्टार खिलाड़ी को अपने देश की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. 

SL vs AFG: धोनी को चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी का अपने देश में 'तिरस्कार', टीम से किया ड्रॉप!

Chennai Super Kings, Matheesha Pathirana: दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. अब इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुल 10 बार ट्रॉफी चेन्नई और मुंबई इंडियंस ने जीत ली हैं. धोनी की टीम में सीजन में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेले. इनमें से ही एक खिलाड़ी को अपने देश की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.  

20 साल के इस खिलाड़ी ने दिखाया था कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. टीम को चैंपियन बनाने में 20 साल के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) का योगदान अहम रहा था. लसिथ मलिंगा की तरह के गेंदबाजी एक्शन वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 16वें सीजन के 12 मैच में 19 विकेट झटके थे.

पहले मिला इनाम, फिर किया ड्रॉप

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मथीशा को मिला और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया. मथीशा ने अफगानिस्तान के खिलाफ हम्बनटोटा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे से डेब्यू तो किया लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. पथिराना अपने डेब्यू वनडे में महंगे साबित हुए और 8.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए. उनके हाथ महज 1 विकेट ही लगा. बाद में पथिराना को अगले वनडे के लिए टीम में नहीं चुना गया और ड्रॉप हो गए.

8 वाइड भी फेंकी

आईपीएल-2023 में अपनी सटीक यॉर्कर और कसी हुई लाइन लेंथ से प्रभावित करने वाले 'बेबी मलिंगा' ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 8 वाइड फेंकी. उनकी गेंदों पर अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 4 चौके और 2 छक्के भी जड़े. अफगानिस्तान ने 269 रन के टारगेट को 46.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और पहला वनडे 19 गेंद रहते 6 विकेट से अपने नाम किया. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 98 रनों की शानदार पारी खेली.

Trending news