Mayank Yadav injury Update: आईपीएल 2024 में रातों-रात अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले मयंक यादव लखनऊ की टीम के लिए ब्रम्हास्त्र बनकर आए थे. लेकिन तीसरे मैच में वे पेट के निचले हिस्से में दर्द के चलते बाहर गए. अब उनको लेकर बुरी खबर देखने को मिल रही है.
Trending Photos
IPL 2024 Mayank Yadav: आईपीएल 2024 में रातों-रात अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले मयंक यादव लखनऊ की टीम के लिए ब्रम्हास्त्र बनकर आए थे. लेकिन तीसरे मैच में वे पेट के निचले हिस्से में दर्द के चलते बाहर गए. अब उनको लेकर बुरी खबर देखने को मिल रही है. पेट दर्द को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को मैनेज किया है. मयंक अगले हफ्तेभर के लिए टीम से बाहर रहेंगे, यानि अगले दो मुकाबले मयंक नहीं खेलेंगे.
लखनऊ के सीईओ ने दिया अपडेट
लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ कर्नल विनोद ने बिष्ट ने मयंक यादव के बारे में अपडेट दिया. उन्होंने बताया, 'मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम एक हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे.' गुजरात के खिलाफ मुकाबले में मयंक ठीक नहीं दिखे. उन्होंने इस मुकाबले में केवल एक ही ओवर गेंदबाजी की थी.
2 मैच में मचाई तबाही
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू शानदार अंदाज में यादगार बना दिया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में रफ्तार के रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने पहले और दूसरे मैच में 3-3 विकेट लेकर विरोधी टीमों में अपनी रफ्तार का खौफ पैदा किया. लेकिन जब फैंस तीसरे मुकाबले में उन्हें देखने के लिए उत्सुक थे तो वे अपनी उस रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने अपनी पेट दर्द की समस्या सामने रखी और एक ही ओवर फेंका.
किसके खिलाफ होंगे 2 मैच?
लखनऊ सुपर जायंसट्स ने गुजरात के खिलाफ होम ग्राउंड पर शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ की टीम ने 5 मैच में से 4 जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. टीम 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 5वां मैच खेलने उतरेगी. इसके बाद 14 अप्रैल को केकेआर को टक्कर देगी. इन दोनों ही मैच में मयंक टीम का हिस्सा नहीं होंगे.