Bollywood Stars South Debut: साल 2025 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले है और अपना जलवा बिखेरने वाले हैं. कई बॉलीवुड सितारे साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं. इस लिस्ट में कई बड़ें-बड़ें स्टार्स का नाम शामिल है.
Bollywood Stars South Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद कई सितारे अब साउथ की फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे है. साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का डंका बजाएंगे. बॉलीवुड में फैंस ने इन सितारों को काफी पसंद किया और अपना प्यार दिया है. अब देखना ये होगा कि क्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी इन सितारों का सिक्का चल पाएगा. आज हम आपको 5 सितारों के बारे में बताने जा रहे है जो साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर खान ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. उन्हें फैंस ने भी काफी प्यार दिया है. अब करीना कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है. वो एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है. फिलहाल अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि करीना ने इस प्रोजेक्ट को 'साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा' प्रोजेक्ट बताया हैं. फैंस को अब करीना को साउथ देखने का बेसब्री से इंतजार है.
बॉलीवुड स्टार सोहेल खान भी इस साल 2025 में तेलगु एक्शन थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. सोहेल तेलगु की 'एनकेआर21' फिल्म में नजर आने वाले है. ये फिल्म नंदमुरी कल्याण राम की है. इसमें सोहेल नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. NKR21 एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. इसका डायरेक्शन प्रदीप चिलकुर कर रहे हैं.
फाइटर और गुड़गांव जैसी फिल्मों में नजर आए अक्षय ओबेरॉय अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं. साउथ में वह फिल्म 'टॉक्सिक' से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगे. साउथ में डेब्यू करने के लिए अक्षय ओबेरॉय काफी एक्साइटेड हैं.
कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के बाद अली फजल अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे है. साउथ फिल्म में उनका पहला प्रोजेक्ट 'ठग लाइफ' होगा. इस फिल्म में अली सुपरस्टार कमल हासन के साथ बड़ी स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म को मल्टी भाषा में मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम निर्देशित कर रहे हैं.
शनाया कपूर बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में एक साथ डेब्यू कर रही हैं. संजय कपूर की बेटी शनाया फिल्म 'वृषभा' से डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में वे सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगी. उनके साथ कई सितारे जैसे रोशन मेका, गरुड़ राम, सिमरन और श्रीकांत भी नजर आएंगे. ये एक बड़े बजट की फिल्म है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़