South Action Thriller Movie: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो what to watch में आपके लिए ये सीरीज बेस्ट हो सकती है. इस सीरीज में थ्रिल और सस्पेंस का ऐसा डोज दिया गया है जिसमें आखिर तक आपका दिमाग कहानी की गुत्थी सुलझाने में लगा रहेगा. लेकिन इसका क्लाइमैक्स ऐसा होगा जो आपकी सोच से एकदम परे होगा.
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी एक हनीमून फोटोग्राफर की है. ये इस फोटोग्राफर को रोल सीरीज में आशा नेगी ने प्ले किया है जिनका नाम अंबिका नाथ है. सीरीज की कहानी शुरू होते ही एक खून हो जाता है. पहले सीन का खूनी सीन आपको सन्न कर देगा. पहले सीन के पहले ट्विस्ट के बाद कहानी कुछ ऐसे बढ़ती है कि वो आपके दिल और दिमाग से खेल जाएगी.
सीरीज की कहानी इस पहले सीन के पहले खून के इर्द-गिर्द है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि जोया और जुबिन की शादी हो जाती है. अमीर बाप की ये अमीर औलाद हनीमून के लिए मालदीव जाते हैं. जिसके लिए वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को हायर करते हैं.
इस हनीमून के दौरान एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि शादीशुदा कपल और इस फोटोग्राफर की लाइफ बदल जाती है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और ऐसे राज का खुलासा होता है कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को अर्जुन श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. जिसमें आशा नेगी के अलावा राजीव सिद्धार्थ, अपेक्षा पोरवाल और साहिल सलाथिया हैं. 6 एपिसोड की ये सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल का ऐसा तड़का लगाया गया है कि ये आपको सीट से चिपकाए रहेगी.
इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. ये सीरीज साल 2024 में आई थी जिसकी कहानी और सस्पेंस ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. ऐसे में अगर आप कुछ नया देखने चाहते हैं तो ये क्राइम थ्रिलर सीरीज आपके लिए बेस्ट है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़