3300 Crore Net Worth: साउथ के हीरो की जब भी बात आती है तो रजनीकांत, चिरंजीवी, विजय सेतुपति और अल्लू अर्जुन की बात होती है. लेकिन आज हम आपको साउथ के उस स्टार के बारे में बताएंगे जिसने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन टॉप हीरो बनते ही एक्टिंग से ब्रेक लिया. इसके बाद उसके साथ ऐसा हादसा हो गया कि वो सालों तक बेड रह पड़ा रहा. लेकिन फिर इस स्टार की किस्मत ऐसी चमकी कि ये करोड़ों के बिजनेस का मालिक बन गया.
बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाले 21 साल के अरविंद स्वामी को मणि रत्नम ने एक विज्ञापन में देखा. इसके बाद उन्हें ऑडीशन के लिए बुलाया. जिसके बाद रजनीकांत और ममूटी की फिल्म थलापति में वो पहली बार स्क्रीन पर दिखे. लेकिन 1992 में आई रोजा और 1995 में आई बॉम्बे फिल्म ने अरविंद के करियर को ऐसा बूस्ट दिया कि वो रातोंरात स्टार बन गए.
अरविंद का स्टारडम उस वक्त और बढ़ा जब वो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मिनसारा कनावु' में काजोल के साथ दिखे. इसके अलावा 'सात रंग के सपने' फिल्म से हिंदी स्ट्रीम में एंट्री ली. अरविंद के बढ़ते स्टारडम की वजह से उन्हें लोग साउथ के दो दिग्गज एक्टर रजनीकांत और कमल हासन का उत्तराधिकारी तक मानने लगे थे.
लेकिन कई हिट फिल्में देने के बाद अरविंद ने अचानक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला लिया. उस वक्त वो महज 30 साल के थे. ऐसे खबरें अरविंद डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 90 के दशक में करियर में आए अचानक डाउनफॉल ने अरविंद को अंदर से तोड़कर रख दिया था. लिहाजा, 2000 में एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला लिया जिसने सभी को चौंका दिया.
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद अरविंद ने अपने पिता के बिजनेस की ओर फोकस करना शुरू किया. वी डी स्वामी एंड कंपनी और इंटरग्रो ग्लोबल पर पूरी तरह फोकस किया. इसके बाद साल 2005 में अपना बिजनेस शुरू किया और सक्सेस भी मिलने लगी. लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था.
इसी साल उनका इतना खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट की वजह से अरविंद का पैर आंशिक तौर पर पैरालाइज्ड हो गया. यहां तक कि वो उठने बैठने के लिए दूसरों के मोहताज हो गए. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी.एक्सीडेंट से पहले अरविंद ने टैलेंट मैक्सिमस इंडिया की स्थापना की थी. कई पोर्टल के अनुसार 2022 में टैलेंट मैक्सिमस का रेवेन्यू 3300 करोड़ था.
खास बात है कि पैरालाइज्ड होने के बाद भी अरविंद इन सभी कंपनी में एक्टिव रहे. इसके बाद इन्होंने ठीक होने के बाद साल 2013 में फिर से फिल्मों का रुख किया. मणिरत्नम की 'कदल' के बाद बॉलीवुड में साल 2021 में आई फिल्म 'थलाइवी' में एमजी रामचंद्रन का रोल निभाया. ये हाल ही में Meiyazhagan मूवी में नजर आए थे. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़