नौकरी की तलाश में गया था अमेरिका, बदमाशों ने रवि की गोली मारकर की हत्या
Advertisement
trendingNow12609503

नौकरी की तलाश में गया था अमेरिका, बदमाशों ने रवि की गोली मारकर की हत्या

Ravi Teja Murder:  हैदराबाद से नौकरी की तलाश में अमेरिका गए शख्स रवि तेजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने हाल ही में मास्टर्स की पढ़ाई की थी. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है

नौकरी की तलाश में गया था अमेरिका, बदमाशों ने रवि की गोली मारकर की हत्या

USA Shooting: अमेरिका में आज 20 जनवरी को नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले गोलीबारी घटना हुई है, जिसमें हैदराबाद से नौकरी की तलाश में गए के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में चैतन्यपुरी के आरके पुरम ग्रीन हिल्स कॉलोनी के रहने वाले रवि तेजा की मौत हो गई. 

रवि तेजा मार्च 2022 में अमेरिका गए थे और हाल ही में अपनी मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी.  वो फिलहाल वहां रोजगार की तलाश में थे. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान करने पर काम कर रही है.

"मैं कुछ नहीं कह सकता": मृतक के पिता
वहीं, इस घटना पर मृतक रवि तेजा के पिता के. चंद्रमौलि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मैं कुछ नहीं कह सकता. किसी भी भी पिता को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़े. मेरा बेटा कैसे गया और कैसे लौट रहा है."

अमेरिका में भारतीय छात्रों पर लगातार गोलीबारी की घटनाएं 
अमेरिका में भारतीय छात्रों पर पिछले कुछ सालों  में गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई है. बीते साल नवंबर महीने में तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक नौजवान की शिकागो में एक गैस स्टेशन के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं,  इससे पहले साल 2020 में भी गोलीबारी की एक घटना में एक भारतीय छात्र की गोली मार दी गई थी. इत्तफाक से ये शख्स भी दक्षिण भारतीय था. दरअसल, हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद मुजीबुद्दीन को कुछ असामाजिक तत्वों ने अमेरिका के इलिनोइस के शिकागो में एस मिशिगन एवेन्यू के एक ब्लॉक में शाम में गोली मार दी थी.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news