IPL 2023: इस बार 10 के बजाय 9 टीमों में खेला जाएगा आईपीएल? फोटो देख फैंस के उड़े होश
Advertisement

IPL 2023: इस बार 10 के बजाय 9 टीमों में खेला जाएगा आईपीएल? फोटो देख फैंस के उड़े होश

IPL 2023 Schedule: रोमांच और तड़क-भड़क से भरपूर आईपीएल 2023 आज से शुरू हो रहा है. इस प्रतिष्ठित आयोजन से पहले आयोजकों ने ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट कर दी, जिस पर हंगामा मचा पड़ा है और फैंस लगातार परेशान हैं. 

IPL 2023: इस बार 10 के बजाय 9 टीमों में खेला जाएगा आईपीएल? फोटो देख फैंस के उड़े होश

IPL 2023: आईपीएल के नए यानी 16वें सीज़न की शुरुआत आज शुक्रवार से हो रही है. इस सीजन का पहला मैच पहला मैच पिछले साल के विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. नया सीजन शुरू होने से कुछ घंटे पहले IPL की ओर से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया गया है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खलबली मच गई है. लोग इस पोस्ट का अर्थ समझने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. इससे आईपीएल के भविष्य के बारे में भी सवाल उठने लगे हैं. 

कप्तानों के ग्रुप फोटो पर मचा बवाल

असल में IPL 2023 शुरू से पहले उसके ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई. इस तस्वीर में IPL 2023 में भाग ले रही 10 में से 9 टीमों के कप्तान ग्राउंड पर दिख रहे हैं. उनके बीच में आईपीएल की ट्रॉफी रखी हुई है. तस्वीर के ऊपर कैप्शन लिखा गया, 'आईपीएल 2023 के गेम फेस. क्या आप टूर्नामेंट को देखने के लिए तैयार हैं.' 

तस्वीर में नदारद दिखे रोहित शर्मा

इस तस्वीर के शेयर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा पड़ा है. असल में इस तस्वीर में केवल एक कप्तान नदारद थे और वह थे मुंबई इंडियन के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma). वे वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान हैं. उन्हें शानदार बल्लेबाज माना जाता है, जो मैदान के हर हिस्से में शॉट मारने की कुव्वत रखता है. आईपीएल में वे मुबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम रिकॉर्ड पांच बार चैंपियन बनी है. 

फैंस हुए परेशान, ट्विटर पर कमेंट की बाढ़

तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के न दिखने पर उनके फैंस तरह-तरह के दिलचस्प कमेंट कर कयासबाजी कर रहे हैं. कृष्ण कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं, 'रोहित भाई कहां गए. फोटो में दिख नहीं रहे.' आईपीएल ऑक्शंस नाम के यूजर ने लिखा, 'हिटमैन कहां है.' 

'कहीं रोहित के साथ खेल तो नहीं हो गया'

एक यूजर ने लिखा, ये क्या माजरा है भाई. जब टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलनी है तो रोहित शर्मा कहां गए. एक ट्विटर यूजर ने दिलचस्प कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ फिर मजाक कर दिया गया है. जब वे वाशरूम गए होंगे, तभी कप्तानों की ग्रुप फोटोग्राफी करवा दी गई.'

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news