IND vs SA: ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर ये खिलाड़ी, फिर भी राहुल मजबूरन करेंगे Playing 11 से बाहर!
Advertisement
trendingNow11211951

IND vs SA: ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर ये खिलाड़ी, फिर भी राहुल मजबूरन करेंगे Playing 11 से बाहर!

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला कल शाम 7 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में कप्तान केएल राहुल एक खिलाड़ी को मजबूरन Playing 11 से बाहर कर सकते हैं.

Team India

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला कल शाम 7 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मैच में कप्तान केएल राहुल एक खिलाड़ी को मजबूरन Playing 11 से बाहर कर सकते हैं. ये बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर है.

इस खिलाड़ी को राहुल मजबूरन करेंगे Playing 11 से बाहर!

विस्फोटक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. इस खिलाड़ी के बाहर होने की वजह तूफानी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक होंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.

मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप का टिकट 

दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. 2019 वर्ल्ड कप के बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना फिनिशर वाला अवतार दिखाया तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट भी मिल सकता है. 

ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के लिए उनके करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए. उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए. इसके बावजूद दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वे साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया के एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11:

केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.

Trending news