T20 WC, India vs New Zealand: ब्रिसबेन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब क्रिकेट फैंस को 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है.
Trending Photos
India-New Zealand Match Called Off: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच बुधवार को भारी बारिश के कारण रद्द हो गया. ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब तमाम भारतीय फैंस को 23 अक्टूबर का इंतजार है जब टीम इंडिया का सामना सुपर-12 राउंड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान का अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ.
रोहित के सामने परेशानी!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में प्लेइंग-XI को लेकर कुछ प्रयोग कर सकते थे. ऐसा माना जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है और दीपक हुड्डा या ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI में जगह मिल सकती है. अब रोहित को सीधे सुपर-12 राउंड में ही मौका मिल पाएगा. हालांकि वह इस बात को पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-XI पहले ही तय कर ली गई है.
23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपना पहला वॉर्म- अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में ही खेला था, जिसमें अंतिम ओवर में जीत दर्ज की. उस मैच में पेसर मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाया था और अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके थे. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड को उसके पहले वॉर्म-अप मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पाकिस्तान का मैच भी बारिश से धुला
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वॉर्म-अप मैच भी बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया. अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 62 रन से हारने वाले अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाए. पाकिस्तान ने इसके जवाब में 2.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर 19 रन बनाए थे कि उसके बाद बारिश आ जाने के कारण मैच संभव नहीं हो सका. इस बीच दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर