World Cup: वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत!
Advertisement
trendingNow11851917

World Cup: वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत!

Team India: भारतीय टीम का फोकस अभी एशिया कप पर है. इसी साल भारत फिर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. इस बीच टीम के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

World Cup: वर्ल्ड कप के लिए इस तारीख को होगा टीम इंडिया का ऐलान, 15 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत!

Team India for ODI World Cup -2023 : भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) में खेलने के लिए श्रीलंका में हैं. टीम इंडिया का अभियान आज यानी शनिवार 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा. फिर इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) की मेजबानी करेगा. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम वर्ल्ड कप में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी. इसी बीच टीम इंडिया के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

अगले सप्ताह होगा ऐलान

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने की पूरी संभावना है. एक मीडियो रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति नेपाल के खिलाफ भारत के ग्रुप-स्टेज मैच के अगले दिन 5 सितंबर को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी. दरअसल, 5 सितंबर तक वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों को अपनी टीम की लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को सौंपनी होगी. भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के गुरुवार को श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है.

कैंडी में होगी मीटिंग?

भारतीय टीम बुधवार को एशिया कप के लिए कैंडी पहुंची लेकिन खिलाड़ियों ने गुरुवार को ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया. भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी अनिश्चितता है क्योंकि अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि सेलेक्शन के दिन सभी की निगाहें केएल राहुल की फिटनेस और टीम इंडिया टीम में संजू सैमसन के भविष्य पर होंगी. दरअसल, राहुल एशिया कप के शुरुआती मैचों का हिस्सा भी नहीं हैं.

15 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है लेकिन वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम को 15 खिलाड़ियों तक सीमित करना होगा. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड देना होता है. ऐसे में एशिया कप टीम से तिलक वर्मा समेत सीम गेंदबाज के विकल्पों में से एक को बाहर रखा जा सकता है. तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में सेलेक्शन की संभावना कम होगी. 

Trending news