Jemimah Rodrigues Maiden Century, India Women vs Ireland Women: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों की बारिश की बारिश कर दी.
Trending Photos
Jemimah Rodrigues Maiden Century, India Women vs Ireland Women: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रनों की बारिश की बारिश कर दी. टीम इंडिया ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवरों में 5 विकेट पर 370 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने 116 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उसने सीरीज को भी जीत लिया. भारत अब 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. तीसरा मुकाबला इसी मैदान पर 15 जनवरी को खेला जाएगा.
मंधाना और प्रतिका ने की तूफानी शुरुआत
नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीरीज में नहीं खेल रही हैं. उनके स्थान पर स्मृति मंधाना को कप्तानी मिली है. उन्होंने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 19 ओवरों में 156 रनों की साझेदारी की. मंधाना ने 54 गेंद पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के उड़ाए. प्रतिका रावल ने उनका बखूबी साथ दिया और 61 गेंद पर 67 रन बनाए. 156 रन पर भारत के दो विकेट गिर गए.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में मोहम्मद शमी की जोरदार वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ऋषभ पंत-शिवम दुबे OUT, देखें स्क्वॉड
जेमिमा और हर्लीन ने कर दी रनों की बारिश
दो विकेट गिर जाने के बाद हर्लीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी की. हर्लीन ने 84 गेंदों पर 89 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके लगाए. दूसरी ओर, जेमिमा ने भी तेजी से रन बनाए और अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोक दिया. जेमिमा ने 91 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से 12 चौके निकले. शतक लगाने के बाद जेमिमा ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने अपने बल्ले को गिटार बना लिया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने
भारत ने तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड
भारत ने 370/5 का स्कोर खड़ा करके वनडे में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर 358/2 था. 2017 में उसने आयरलैंड के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड बनाया था. अब इसी टीम के खिलाफ 8 साल बाद अपने रिकॉर्ड में सुधार कर लिया. भारत की पारी में 44 चौके और 3 छक्के आए. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था. उसमें भारतीय टीम 6 विकेट से जीती थी.