India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में 4 खिलाड़ियों की एंट्री कराई गई है.
Trending Photos
India vs Australia 1st Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस अहम सीरीज को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने इस अहम सीरीज को देखते हुए टीम इंडिया में एक-साथ 4 खिलाड़ियों की एंट्री कराई है. ये सभी खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अहम योगदान निभाएंगे.
BCCI ने इन खिलाड़ियों की कराई एंट्री
टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में प्रैक्टिस में जुट गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 9 फरवरी से नागपुर में होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, साई किशोर और राहुल चाहर को टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. ये सभी खिलाड़ी इस सीरीज में बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जोड़े गए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का होगा फैसला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल इसी साल जून में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस फाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये सीरीज करो-मरो जैसी रहने वाली है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनानी है तो ये सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 3-1 से मात देनी जरूरी है, तब ही वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी.
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं